प्रेक्षकों ने एसएसटी व एफएसटी टीम के साथ की बैठक दिया आवश्यक दिशा निर्देश - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

प्रेक्षकों ने एसएसटी व एफएसटी टीम के साथ की बैठक दिया आवश्यक दिशा निर्देश

सेराज अहमद कुरैशी 


गोरखपुर, उत्तर प्रदेश सामान्य निर्वाचन 2022 विधानसभा चुनाव के छठवे चरण में 3 मार्च को सकुशल चुनाव संपन्न कराए जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लगाए गए फ्लाइंग स्क्वायड टीम व स्टैटिक  सर्विलांस टीम के साथ प्रेक्षकगणों ने जिलाधिकारी सभागार में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अपने कर्तव्यों का सही तरीके से अनुपालन करते हुए अपने-अपने ड्यूटी पॉइंट पर ड्यूटीया ईमानदारी पूर्वक करें जिससे 3 मार्च को सकुशल मतदान हो सके प्रेक्षकगणों ने बताया कि आगामी विधान सभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता लागू है जिसका पालन कराना हम सबकी जिम्मेदारी है आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न होने पाए।लाउड स्पीकर का प्रयोग बिना अनुमति के न किया जाए प्रत्याशी कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन न करे । यदि उल्लंघन करता है तो उसे आगे किसी रैली की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रत्याशी चुनाव प्रचार करते समय किसी धार्मिक/सार्वजनिक स्थान तथा सरकारी भवनों का प्रयोग नहीं करेगा तथा उनपर होर्डिंग कट आउट वॉल पेटिंग इत्यादि नहीं लगायेगा एवं चुनाव प्रचार करते समय किसी व्यक्ति की जमीन पर उसके अनुमति के बिना कोई झंण्डा बैनर, तथा जनसभा नहीं करेगा।
स्टेटिक निगरानी दल (SST) फ्लाईंग स्क्वाड टीम (FST) को निर्देशित किया कि संवेदनशील बस्तियों, झोपड़ियों पर चेक पोस्ट  अपने क्षेत्र में अवैध शराब रिश्वत की वस्तुएं या भारी मात्रा में नगदी हथियार एवं गोला बारूद के लाने एवं ले जाने व असमाजिक तत्वों (जो चुनाव को प्रभावित करता हो) के आवाजाही पर निगरानी बराबर करते रहे जाँच करते समय सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करते रहे राजनीतिक दलों द्वारा की जाने  प्रमुख रैलियों सार्वजनिक बैठकों या खर्चों की वीडियो निगरानी दल की सहायता से निगरानी करते रहे जैसे अन्य  बृहद दिशा-निर्देश दिये जिससे 3 मार्च 2022को निर्वाचन प्रक्रिया सकुशल संपन्न हो सके।

No comments