जीत की राह पर अकेले निकले सुबोध चन्द यादव समर्थको का कारवां बढ़ता ही जा रहा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जीत की राह पर अकेले निकले सुबोध चन्द यादव समर्थको का कारवां बढ़ता ही जा रहा


 सन्त कबीर नगर ( खलीलाबाद ) 313 विधानसभा खलीलाबाद के आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुबोध चन्द यादव के समर्थको मे उत्साह का माहौल है । मां के आशीर्वाद के साथ चुनावी समर मे उतरे सुबोध चन्द यादव को अपार जन समर्थन मिल रहा है । प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के दौरे मे सुबोध चन्द यादव एवं उनके समर्थक जहां भी जा रहे है वहां सैकड़ो की संख्या मे करवा बनते जा रहा है सहानुभूति के साथ लोगो का जन समर्थन प्राप्त हो रहा है । राजनैतिक पंडितो की माने तो सुबोध चन्द यादव जिस आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ रहे है उस आप पार्टी की पहचान जहां विकासशील बेहतर नीतियो के रूप मे है । दिल्ली मे सत्तासीन आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शासन काल मे दिल्ली सिर्फ विकास के पथ पर अग्रसर ही नही है बल्कि वहां की सुंदर सुव्यवस्था मे लोग जीवन यापन कर रहे है वहां की शिक्षा व्यवस्था , स्वास्थ्य व्यवस्था इत्यादि लोगो को विकास की मुख्यधारा मे जोड़ रही है । वही खलीलाबाद विधानसभा के सबसे बेहतर छवि के युवा उम्मीदवार है । सर्वांगीण विकास के वादे के साथ सपा बसपा भाजपा के विधायक विधानसभा का कितना विकास किये है कितना विश्वास को कायम किये है कितनी उम्मीदो को पूरा किये है विधानसभा खलीलाबाद की जनता देख चुकी है । ऐसे में दिनोंदिन चुनाव नजदीक आता जा रहा है वही सुबोध यादव के समर्थकों का कारवां बढ़ता नजर आ रहा है, सहानुभूति की लहर मिलती नजर आ रही है जहां एक तरफ अपने बेटे को चुनावी रण में उतारने वाली मां स्वयं चुनाव की बागडोर संभाले हुए अपने बेटे के पक्ष में अश्रुपूरित आंखों से वोट मांगती नजर आ रही है वही लोगों का जनसमर्थन भी बढ़ता नजर आ रहा है, ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्व सांसद स्वर्गीय भालचंद यादव के द्वारा जिला बचाओ आंदोलन तथा जिले के विकास से संबंधित किया कार्य चाहे वहविडहरघाट का पुल हो, या बस्ती से निकलकर करमैनी घाट होते हुए गोरखपुर सोनौली मार्ग पर संपर्क बनानी वाली बी यम सीटी रोड का निर्माण में मुख्य भूमिका निभाई उसको खलीलाबाद की जनता को याद करती रहती है। आज विधानसभा खलीलाबाद क्षेत्र की जनता उस कर्ज को अपने वोट के माध्यम से उनके लाल सुबोध यादव को समर्थन देकर उतारना चाहेगी,

No comments