अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू हो और अधिवक्ताओं पर दर्ज हो रहे फर्जी मुकदमे वापस हो - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू हो और अधिवक्ताओं पर दर्ज हो रहे फर्जी मुकदमे वापस हो


कानपुर, अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति  की बैठक लायर्स एसोसिएशन संयुक्त मंत्री हिमांशु दीक्षित , अधिवक्ता राजकुमार निषाद आदि के विरुद्ध दर्ज कराए गए फर्जी मुकदमो के संबंध में हुई।बैठक में बोलते हुए संघर्ष समिति संयोजक पं रवीन्द्र शर्मा ने सर्वप्रथम अधिवक्ताओं पर दर्ज हो रहे फर्जी मुकदमों की निंदा करते हुए कहा की निरंतर अधिवक्ता और अधिवक्ता परिवारों पर हमले हो रहे हैं हत्याएं तक की जा रही है अधिवक्ता अधिवक्ता परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने के विपरीत  अधिवक्ताओं के ऊपर फर्जी मुकदमे लिखे जा रहे है थाना नौबस्ता में लायर्स एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री हिमांशु दीक्षित पर  थाना नवाबगंज में राजकुमार निषाद के ऊपर और कई अन्य अधिवक्ताओं के खिलाफ भी मुकदमे दर्ज कराये गये है जिनको तत्काल वापस लिया जाए और अधिवक्ताओं पर दर्ज किए जा रहे फर्जी मुकदमे की रोकथाम हो।इसके लिए कानपुर के अधिवक्ता आज हड़ताल पर हैं अब समय की मांग है कि तत्काल अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू कर अधिवक्ता व अधिवक्ता परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
बैठक में प्रमुख रूप से मकरध्वज सिंह राजेश सोनकर गौतम निगम सर्वेश त्रिपाठी संजीव कपूर अनिल धानिया प्रवीण शर्मा सौरभ पाल कलीम खान रजनीश भट्ट दीपक मिश्रा सुजीत निषाद महेंद्र निषाद अनूप जायसवाल कुमार गौरव आदि रहे।

No comments