भारतीय ग्रामीण लोक कल्याण शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने किया रक्तदान - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

भारतीय ग्रामीण लोक कल्याण शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने किया रक्तदान


गोण्डा, उत्तर प्रदेश भारतीय ग्रामीण लोक कल्याण शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा संस्थान के मार्गदर्शन में बाबू ईश्वर  शरण जिला चिकित्सालय गोंडा में संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा रक्तदान किया गया।जब किसी के खून से बचती है अपनों की जान तब पता चलता है क्या होता है रक्तदान मौका दीजिए अपने को औरो के रक्त में चलने का यह तो सुनहरा मौका है तमाम जिस्मों में जिंदा रहने का इस अवसर पर भारतीय ग्रामीण

लोक कल्याण शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा संस्थान के अध्यक्ष व महाराजा देवी बक्श सिंह इंटर कॉलेज एवं राजकीय आश्रमों पद्धति इंटर कॉलेज गोंडा कि पूर्व प्रधानाचार्य श्री लियाकत अली ने कहा युवा और स्वस्थ व्यक्ति के लिए रक्तदान से कोई नुकसान नहीं है बीमार के लिए रक्तदान जीवन की आशा है जीवन को वापस देने के लिए रक्तदान महादान अवश्य करें इसी क्रम में लैब टेक्नीशियनों राहुल जी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा यह पुनीत अवसर कभी-कभी आता है इसलिए इसे कभी हाथ से ना जाने दे और जब भी मौका मिले रक्तदान जरूर करें इस अवसर पर लैब सहायक  संतोष जी संस्था के सदस्य मोहम्मद आरिफ,सूर्य प्रकाश पांडेय व,कंचन वर्मा ,प्रदीप बवासकर आदि उपस्थित रहे।


No comments