समाज के हित में यदि प्रधानमंत्री कोई कदम उठाते है तो प्रशंसा होनी चाहिए -वसीम राइन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

समाज के हित में यदि प्रधानमंत्री कोई कदम उठाते है तो प्रशंसा होनी चाहिए -वसीम राइन



लखनऊ। आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के प्रदेश अध्यक्ष वसीम राइन ने पसमांदा मुसलमानों को सतर्क करते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव के बयान को गम्भीरता से लें और वक़्त रहते जान लें कि उनका असल हितैषी कौन है। उन्होंने कहा कि भाजपा का डर दिखा कर अब तक वोट हथियाती रही पार्टी के जिम्मेदार नेता की ओर से जल्दी मन्दिर बनाने का बयान आंख खोल देने वाला है। उन्होंने पुरजोर अपील की कि किसी भी हाल में भड़कावे में न आएं और अपने समाज के उम्मीदवार का पूरा समर्थन व सहयोग करें। 

प्रदेश अध्यक्ष आज लखनऊ के हजरतगंज स्थित प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने रामगोपाल यादव के बयान कि सपा की सरकार बनी तो हम और जल्दी राम मंदिर का निर्माण कराएंगे, को लेकर कहा कि इस बयान से सपा की असल मानसिकता का पता चल रहा है। जाहिर है कि इस चुनाव में भी पसमांदा मुसलमान समाज के कीमती वोटों के बेजा इस्तेमाल की तैयारी है। सपा जैसे दलों से सावधान रहना ही होगा, तभी इस समाज का भला हो सकेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने भारतीय मूल के पसमांदा मुस्लिम समाज से अपील की है कि आप लोग धार्मिक लाइन पर वोटिंग कत्तई नहीं करे, बल्कि हिन्दू मुस्लिम बाइनरी से बाहर निकल कर देश, प्रदेश और भारतीय मूल के पसमांदा मुस्लिम समाज के हित में वोटिंग करें। समाज से गुज़ारिश है कि आप लोगों द्वारा भारतीय मूल के पसमांदा मुस्लिम समाज के कैंडिडेट को पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट किया जाए। श्री वसीम राइन ने कहा कि पसमांदा मुस्लिम समाज में लीडरशिप पैदा करने के लिए हम लोगो को चाहिए कि पसमांदा मुस्लिम समाज को जागरूक करे। वोट आपका सांविधानिक अधिकार है इसका उपयोग अवश्य करें। ये अधिकार आपको भारत के संविधान ने दिया है। भारतीय मूल के पसमांदा मुस्लिम समाज के लिए जिन लोगों ने या जिस पार्टी ने सपोर्ट किया है। हम लोग उनका और उस पार्टी का शुक्रिया अदा करते है। इस अवसर पर ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय महासचिव वक़ार हवारी ने उन तथाकथित पसमांदा समाज के लीडर के बयान खंडन करते हुए जो बीजेपी कि मदद से राज्य सभा गए थे, कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा आर्टिकल 341 पर  लगे धार्मिक प्रतिबंध के संबंध में तीन सदस्य कमेटी के गठन के कदम का उनके द्वारा विरोध किया जा रहा है। अगर प्रधानमंत्री समाज हित मे कोई कदम उठाते हैं तो उसकी प्रशंसा होनी ही चाहिए

No comments