जिला कारागार संत कबीर नगर का किया गया औचक निरीक्षण - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जिला कारागार संत कबीर नगर का किया गया औचक निरीक्षण


संत कबीर नगर  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संत कबीर नगर के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश लक्ष्मीकान्त शुक्ल के निर्देशानुसार आज जिला प्राधिकरण के सचिव/न्यायिक अधिकारी हरिकेश कुमार द्वारा जिला कारागार, संत कबीर नगर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कुल 408 पुरूष बन्दी और 22 अल्पव्यस्क बन्दी निरूद्व है जिसमे 320 बन्दी विचाराधीन तथा 87 सिद्धदोष बन्दी हैं, बन्दियो से एक-एक करके बात की गयी किसी भी बन्दी द्वारा कोई विषेश समस्या नही बताई गयी ऐसे बन्दी जो 18 वर्ष से कम आयु के हैं फिर भी उन्हें जिला कारागार में निरूद्ध किया गया है, को अवयस्क घोषित किये जाने हेतु प्रार्थना प्रेषित करवाने हेतु उपकारापाल को निर्देशित किया गया। सभी बन्दियों को दोपहर का भोजन दिया जा चुका था तथा शाम के भोजन की तैयारी चल रही थी। पाकशाला में दाल, चावल, रोटी, सब्जी बन रहा था। जेल के चिकित्सालय में वर्तमान में कुल 09 बंदी भर्ती हैं। जिनमें डाक्टर के सलाह के अनुसार उपचार किया जा रहा है। निरीक्षण के समय उपकारापाल नयनकमल सिंह एवं गीतारानी, हेड वार्डन हृदय नारायण मिश्र, वार्डर सिद्धार्थ सिंह, मुख्य फार्मासिस्ट डी0पी0 सिंह एवं लिपिक के0के0 पाण्डेय उपस्थित रहे। जेल पी0एल0वी0 रिंकू चौहान के द्वारा बंदियों से प्रार्थना पत्र प्राप्त कर जेल अधीक्षक के माध्यम से कार्यवाही हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भेजे जाने हेतु निर्देशित किया गया।


No comments