निविदा के पारदर्शिता में भ्रष्ट अभियंताओं ने लगाया सेंध - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

निविदा के पारदर्शिता में भ्रष्ट अभियंताओं ने लगाया सेंध

अभियंताओं ने निविदा मैनेज कर लगभग अरबों रुपए का किया गम्भीर क्षति



गोरखपुर। लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश के भ्रष्टाचार के वीर गाथाओं का एक और नया अध्याय आया जो निविदा के पारदर्शिता का माखौल उड़ाता नजर आ रहा है। अगर प्रधान लेखाकार व मुख्य लेखा परीक्षक की वार्षिक लेखा परीक्षा रिपोर्ट का अवलोकन किया जाए तो बड़े-बड़े कार्यों को छोटे-छोटे कार्यो के रूप में टुकड़ों में बांटकर छदम रूप से निविदा के माध्यम से स्पर्धा की पारदर्शिता को नजरअंदाज कर अपने चहेते ठेकेदारों को कार्यों का अनुबंध करते हुए उक्त कार्यों को अतिरिक्त मद के माध्यम से 40 लाख तक पहुंचा कर अनुचित लाभ लेते हुए सरकारी राजस्व का गंभीर क्षति किया जाता है। जिसकी पुष्टि विगत दशकों के भुगतान पत्रावली व पंजिका रजिस्टर के भौतिक व स्थलीय सत्यापन से किया जा सकता है जो अधीक्षण अभियंता के अधिकारों का उल्लंघन है क्योंकि 40 लाख से ऊपर के कार्यों का अनुबंध निविदा के माध्यम से प्रतिस्पर्धा करते हुए अनुबंध गठित करने का अधिकार अधीक्षण अभियंता को है चुकी उपरोक्त कूट रचित कविता अपराध में अधीक्षण अभियंता व मुख्य अभियंता की लाभांश में बराबर की भागीदारी है। विगत दिनों आमंत्रित निविदा की ऑनलाइन दोष रहित कपट पूर्ण विज्ञापन करते हुए कतिपय ठेकेदारों को प्रतिस्पर्धा से बाहर कर, अपने चहेते ठेकेदारों को अनुबंधित कर अनुचित लाभ लेते हुए लगभग करोड़ों रुपए के सरकारी राजस्व की छती किए जाने के विरुद्ध कार्यवाही हेतु संगठन विगत 145 दिनों से मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग गोरखपुर के कार्यालय पर क्रमिक सत्याग्रह संकल्प करने के लिए विवश है शासकीय तंत्र मूकदर्शक बना हुआ है

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्रा, अनूप शुक्ला, अशोक तिवारी दिवानी बार गोरखपुर, योगेन्द्र कुमार मिश्रा एडवोकेट महामंत्री जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन, डी एन सिंह ठेकेदार जन कल्याण समिति लखनऊ के प्रदेश उपाध्यक्ष, रामनिवास गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता जियाउद्दीन अन्सारी, राजेश शुक्ला अधिवक्ता  कमिश्नरी बार गोरखपुर, अनूप कुमार मिश्रा एडवोकेट स्नेहा मिश्रा एडवोकेट दीवानी कचहरी गोरखपुर विरेन्द्र कुमार वर्मा, विरेन्द्र राय, जिला मंत्री रामचन्दर दूबे, जिला संयोजक राजमंगल गौर, जिला मीडिया प्रभारी शशी कांत, नानू अंसारी, संतोष गुप्ता, संजय गुप्ता, राजेश्वर पांडे, गिरजा शंकर नाथ, इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

No comments