जमीअत उलेमा कानपुर नगर द्वारा आयोजित होने वाले - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जमीअत उलेमा कानपुर नगर द्वारा आयोजित होने वाले

तीन दिवसीय भव्य इज्लास मेराजुन्नबी 25,26,27 फरवरी को, तैयारियां मुकम्मल


कानपुर जमीअत उलमा शहर कानपुर की एक प्रेस वार्ता प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी की अध्यक्षता में कार्यालय जमीअत बिल्डिंग रजबी रोड में आयोजित हुई। इस अवसर पर मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी ने उपस्थित समस्त पत्रकारबंधुओं से बात करते हुए कहा कि अहले ईमान (मुसलमान) अल्लाह और नबी स0अ0व0 की बात पर पूरा यक़ीन रखते हैं। इंसानी अक़्ल अल्लाह ही की बनाई हुई है। अल्लाह और नबी स0अ0व0 की कोई बात और शरीअत का कोई हुक्म अक़्ल के खिलाफ नहीं है। लेकिन कुछ नाम निहाद अक़्ल का दावा करने वाले इस्लाम को अपनी छोटी अक़्ल पर परखने की कोशिश करते हैं और धोखा खाते हैं। हज़रत मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का ऐतिहासिक सफर ‘‘मेराज’’  कुरआन व हदीस के दलायल से साबितशुदा है लेकिन कुछ अक़्लपरस्त लोग संदेह पैदा करने की कोशिश करते हैं, उनके संदेहों को दूर करने, ग़लतफहमियों को खत्म करने और कुरआन व सुन्नत और आसारे सहाबा से इस वाक़िये को साबित करने के लिये जमीअत उलमा शहर कानपुर की जानिब से पिछले एक सदी से तीन दिवसीय इज्लास मेराजुन्नबी स0अ0व0 रजब के महीने में आयोजित किये जाते हैं। मौलाना ने बताया कि इज्लास में दारूल उलूम देवबन्द के के नायब मोहतमिम मौलाना मुफ्ती मुहम्मद राशिद साहब आज़मी, जमीअत उलमा ज़िला लखीमपुर के अध्यक्ष मौलाना इस्लामुल हक़ अस्जद साहब क़ासमी, मदरसा जलीलिया जरवल बहराइच के उस्तादे हदीस मौलाना मुफ्ती महफूजुर्रहमान साहब क़ासमी,  अशफाक़ बहरायची, फारुक़ आदिल लखनवी,  उलमा ए किराम ने कहा कि दीनी माहौल को बेहतर बनाने में महिलाओं की बड़ी भूमिका होती है।  मौलाना मुहम्मद अनीस खां क़ासमी, वरिष्ठ सचिव जुबैर अहमद फारूक़ी, हामिद अली अंसारी, क़ारी अब्दुल मुईद चौधरी, मौलाना अंसार अहमद जामई, मुफ्ती इज़हार मुकर्रम क़ासमी, मुफ्ती अब्दुर्रशीद क़ासमी  मौजूद रहे।

No comments