अमिताभ बाजपेई ने मंदिर में दर्शन कर पत्नी के साथ किया मतदान - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अमिताभ बाजपेई ने मंदिर में दर्शन कर पत्नी के साथ किया मतदान


कानपुर- तीसरे दौर के मतदान में सभी प्रत्याशियों ने भगवान की पूजा अर्चना कर अपना मतदान किया। इसी क्रम में कानपुर की आर्य नगर विधानसभा से सपा प्रत्याशी अमिताभ बाजपेई ने सुबह परमट मंदिर में दर्शन कर पत्नी वंदना बाजपेई के साथ मतदान किया।सपा आर्य नगर  प्रत्याशी ने अपना मतदान करने के उपरांत अपनी आर्य नगर विधानसभा क्षेत्र में घूम घूम कर पड रहे वोटों का जायजा लिया।सपा प्रत्याशी अमिताभ बाजपेई ने दावा किया कि वह भारी मतों से जीत रहे हैं,अमिताभ बाजपेई ने कहा आर्य नगर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने योगी आदित्यनाथ की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से खिन्न होकर उनको वोट किया।उन्होंने यह भी कहा पूर्व की पूर्व की अखिलेश यादव की सरकार ने जिस तरह प्रदेश को उन्नति की राह पर लाकर खड़ा किया था परन्तु योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को जिस तरह बर्बाद किया उसको देखते हुए आर्य नगर की जनता ने अखिलेश यादव में विश्वास करते हुए उनके पक्ष में खुलकर मतदान किया।

No comments