ब्राह्मण जागरूकता समिति ने मतदान जागरूकता अभियान चलाया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

ब्राह्मण जागरूकता समिति ने मतदान जागरूकता अभियान चलाया


कानपुर, ब्राह्मण जागरूकता समिति के तत्वाधान में आज सुभाष चंद्र बोस चौराहे पर लोगों को मतदान जागरूकता अभियान चलाया कि आप अपने मत का प्रयोग अवश्य करें समिति के अध्यक्ष अभय  दुबे ने कहां की आपका मत आपका अधिकार है और अपने अधिकार का अवश्य उपयोग करें वोट जरूर दें क्योंकि आपका वोट आपके क्षेत्र का विकास तय करता है कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभय दुबे ,उपेंद्र पांडे, राकेश तिवारी ,विपिन मिश्रा ,अनूप बाजपाई ,वृक्ष राज पांडे ,अरविंद शुक्ला,लक्ष्मीकांत अग्निहोत्री ,नवनीत शुक्ला, रिंकू, दया ,ध्रुव तिवारी ,किशोर दुबे ,कलेश्वर मिश्रा ,उमेश मिश्रा इत्यादि लोग रहे!

No comments