गोरखपुर के 9 विधानसभा में कुल 158 प्रत्याशियों ने अंतिम दिन तक किया पर्चा दाखिल - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

गोरखपुर के 9 विधानसभा में कुल 158 प्रत्याशियों ने अंतिम दिन तक किया पर्चा दाखिल

सेराज अहमद कुरैशी 



गोरखपुर, उत्तर प्रदेश सामान्य निर्वाचन 2022 विधानसभा के गोरखपुर जनपद के नौ विधानसभाओं में नामांकन के अंतिम दिन 43 प्रत्याशियों  ने अपने-अपने विधानसभावार पर्चा दाखिल किया अब तक कुल 158 प्रत्याशियों ने अपने-अपने विधानसभा वार पर्चा दाखिल कर अपनी-अपनी दावेदारी चुनाव लड़ने के लिए मजबूत किया 14 फरवरी दिन सोमवार को जमा किए हुए परचों का पुनरीक्षण कार्य किया जाएगा जिनके पर्चे  ठीक से भरे नहीं गए होंगे उनके पर्चे रद्द कर दिए जाएंगे उसके बाद नाम वापसी के दिन कौन-कौन से प्रत्याशी अपने अपने पर्चे वापस लिये है  उसी दिन कंफर्म हो पाएगा की मैदान में कितने प्रत्याशी रह गए हैं। आज नामांकन के अंतिम दिन कैंपियरगंज से जटाशंकर जन अधिकार पार्टी नबी मोहम्मद निर्दल अटल बिहारी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी धनुषधारी निर्दल विनोद भारतीय किसान यूनियन  सहजनवा से राजेंद्र प्रसाद समयक पार्टी श्री कृष्ण यादव निर्दल राकेश दुबे भारतीय समाज अपना पार्टी दीपक राय मूल निवास पार्टी अंजू सिंह निर्दल संजय सपा मनोज निषाद विकासशील मुक्ति पार्टी खजनी से शैलेश कुमार निर्दल गौरी शंकर आदिम समाज पार्टी पिपराइच से अरुण कुमार कन्हैया सत्येंद्र बजरंगी आजाद अली नरेंद्र नाथ मौर्य सुभाष चंद्र गुप्त विजय कुमार भारती राष्ट्रीय विकास पार्टी शिवदत्त जनहित किसान पार्टी बांसगांव से पूनम रुदल जन अधिकार पार्टी मुरली लाल वचन चिल्लूपार से आलोक कुमार गुप्ता निर्दल ग्रामीण से बिंदु निर्दल देवेंद्र भारती कांग्रेश सत्यम कुमार निर्दल सदर से राशिद निर्दल अवधेश बहुजन मुक्ति पार्टी चेतना पांडेय कांग्रेश नवल किशोर नथानी निर्दल युवराज शर्मा भारतीय जन जागृत पार्टी मनोज शर्मा लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी चौरीचौरा से सोनू राय मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल बृजेश्वर कुमार निर्दल रामनेत्र विश्वकर्मा निर्दल सुमन मौर्या निर्दल राजेश कुमार निर्दल संजय कुमार शर्मा ने आम जनता पार्टी इंडिया से पर्चा दाखिल किया।



No comments