22 में होगी अखिलेश की सरकार, जनता होगी खुशहाल: सम्राट विकास - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

22 में होगी अखिलेश की सरकार, जनता होगी खुशहाल: सम्राट विकास


कानपुर, समाजवादी पार्टी के गोविंद नगर विधानसभा प्रत्याशी सम्राट विकास यादव ने जनता से जनसंपर्क कर अखिलेश यादव की सरकार बनाने की अपील की आज जनसंपर्क बशीर बगीचा अंबेडकर नगर गुजैनी मस्वानपुर के लोगों से अपील की समाजवादी पार्टी को वोट देकर अखिलेश यादव को पर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएं काम किया है काम करेंगे प्राप्त जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कानपुर के सीसामऊ आर्य नगर विधानसभा में रोड शो करेंगे। बाबू यादव शुभ विश्वकर्मा गोविंद सिंह चौहान धर्मेंद्र चरण सिंह संजय मोहित पाल, मन्नत नय्यर, डॉक्टर निसार, मोहम्मद कलीम उर्फ राजू, विजय यादव नफीस ठेकेदार इंदरजीत, कोई गौतम संजय यादव आदि लोग मौजूद रहे।


No comments