वामा सारथी उ0प्र0 पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में थायराइड विकास एवं मधुमेह पर लेक्चर व जांच हेतु निःशुल्क शिविर - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

वामा सारथी उ0प्र0 पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में थायराइड विकास एवं मधुमेह पर लेक्चर व जांच हेतु निःशुल्क शिविर


संतकबीरनगर वामा सारथी उ0प्र0 पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में थायराइड विकास एवं मधुमेह पर लेक्चर व जांच हेतु निःशुल्क शिविर का आयोजन वामा सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ के निर्देशन में पुलिस लाइन सभागार कक्ष में थायराइड एवं डायबिटीज हेल्थ कैम्प” लगाया गया, जिसके अन्तर्गत जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ0 अम्बिका प्रसाद गुप्ता, डॉ0 तंवांगी मणि शुक्ला, स्टाफ नर्स हरिओम सिंह द्वारा पुलिस कर्मियो व उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुये थायराइड एवं डायबिटीज जैसी गम्भीर बीमारियों के विभिन्न कैटेगरी एवं उनके लक्षणों व उससे बचाव हेतु महत्वपूर्ण जानकारियाँ विस्तार से दी गयी, चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय के भागदौड भरे जीवन में थायराइड एवं डायबिटीज जैसी बीमारियां आम हो गई है, इन रोगों से स्वयं ही अपना ध्यान रखकर बचा जा सकता है, और यदि इनसे ग्रसित हो चुके है तो इनको हावी या बढने से रोका जा सकता है, जिसके लिये जरुरी है कि अपना खान पान नियमित करें व फलों, सब्जियों के सेवन पर विशेष ध्यान दें, सुबह समय से उठकर योग एवं व्यायाम करें । तत्पश्चात पुलिस कर्मियो व उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुये उचित परामर्श दिया गया एवं औषधियों का वितरण किया गया ।

No comments