सी0एन0जी स्टेशन मकड़ीखेड़ा व फजलगंज में सी0यू0जी0एल0सुविधा केन्द्र का हुआ उद्घाटन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सी0एन0जी स्टेशन मकड़ीखेड़ा व फजलगंज में सी0यू0जी0एल0सुविधा केन्द्र का हुआ उद्घाटन


कानपुर,सेन्ट्रल यू0पी0गैस लिमिटेड एक अग्रणी प्राकृतिक गैस वितरण कम्पनी है, जिसका गठन 25 फरवरी, 2005 को सार्वजनिक क्षेत्र की दो महारत्न इकाइयों गेल (इंडिया) लि. तथा भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. के संयुक्त उपक्रम के रूप में हुआ। कानपुर, उन्नाव, बरेली एवं झांसी नगर क्षेत्र में नगर क्षेत्र वितरण नेटवर्क के विकास हेतु सी0 यू0जी0एल0पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पी0एन0जी0आर0बी) द्वारा अधिकृत है।सी0यू0जी0एल0अपने उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ सेवाएं प्रदान करने को प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं को अधिक सुविधाएं देने तथा विभिन्न सेवाओं के एक स्थान पर समाधान हेतु सी0यू0जी0एल0के मकड़ीखेड़ा व फजलगंज केन्द्रों पर दो ग्राहक सुविधा केन्द्रों का उद्घाटन शुक्रवार, 18 फरवरी 2022 को हिरदेश कुमार, प्रबन्ध निदेशक एवं सुनील कुमार बैस, निदेशक वाणिज्यिक ने किया। उक्त सुविधा केन्द्रों पर उपभोक्तागण निम्नलिखित सेवाओं का लाभ उठा सकते है।नये कनेक्शन का पंजीकरण  गैस बिल का भुगतान, शिकायत दर्ज कराना! सी0यू0जी0एल भविष्य में अन्य सी0 एन0जी0स्टेशनों पर भी अधिक सुविधा केन्द्रों को बढ़ाने की योजना बना रही है। वर्तमान में सी0यू0जी0एल0अपने 69 सी0एन0जी0स्टेशनों तथा पी0एन0जी0 (पाइप्ड नेचुरल गैस) के नेटवर्क के जरिए 2800 किमी. क्षेत्र में 80,000 वर्ग वाहनों, 1,66,000 घरों, 423 व्यावसायिक एवं 116 औद्योगिक प्रतिष्ठानों को सी0 एन0जी0आपूर्ति कर रहा है।मूल रूप से नगर गैस वितरण कम्पनी के तौर पर सी0यू0जी0एल0उपभोक्ताओं के सभी वर्गों जैसे वाहन, घरेलू, औद्योगिक एवं व्यावसायिक तक पहुंच बनाने में सफल है ताकि वायु प्रदूषण न्यूनतम हो और हमारा शहर हरा-भरा रहे। उपरोक्त मूलभूत संरचना तथा उपभोक्ता संख्या की मदद से भविष्य के विस्तार की योजना के तहत सी.यू. जी. एल. समाज को स्वच्छ व हरित ऊर्जा समाधान प्रदान करने के साथ ही नगर में निवास को बेहतर स्थान बनाने को प्रयास करती है! वार्ता के दौरान महापात्रा आशीष अग्रवाल सोमिया स्वरूप मुहि खान, इत्यादि लोग मौजूद रहे।

No comments