सपा छात्र सभा वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष का भव्य स्वागत
कानपुर, समाजवादी पार्टी छात्र सभा प्रदेश वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सर्वेश यादव का गंगा बैराज पर चंद्राश तोमर ( विराट)प्रदेश सचिव समाजवादी छात्र सभा ने भव्य स्वागत फूल माला पहना कर किया सैकड़ों कार्यकर्ताओं का हुजूम के देखने को मिला! सर्वेश यादव ने कहा कि भीड़ इस बात का संकेत दे रही कि अखिलेश यादव की सरकार आ रही है छात्राओं का जोश जगह-जगह देखने को मिला छात्रों के लिए अखिलेश यादव ने लैपटॉप वितरण किए कन्या धन बाटा जनता को सब याद है भाजपा सरकार में केवल छात्रों को उनको शिक्षा देने की बात तो लग रही केवल छात्रों के साथ शोषण ही होता रहा है 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बनेगी!
इस अवसर पर आजाद , वासु सिंह,सतीश, अर्पित ,आमिर, देवांश,आशीष गुप्ता, आशिफ खान, प्रशांत सिंह, इरफान खान, दिव्यांश, बासु सेंगर, राजीव वर्मा , आदि लोग रहे!
Post a Comment