सपा के अलावा गरीबों, दलितों और आरक्षण की बात नहीं करता कोई: चौ. शिवराम निषाद - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सपा के अलावा गरीबों, दलितों और आरक्षण की बात नहीं करता कोई: चौ. शिवराम निषाद

डॉ राम मनोहर लोहिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज यादव के निर्देश पर छोटी-छोटी जनसभाएं कर रहे सहयोगी



आजमगढ़  डॉ राम मनोहर लोहिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शिव राम निषाद ने जनपद आजमगढ़ के विधानसभा गोपालपुर के जमील पुर, सूरजीपुर में छोटी-छोटी जनसभाएं कर के समाजवादी सरकार बनाने के लिए लोगों से अपील की, साथ ही समाजवादी सरकार की नीतियों और समाजवादी सरकार में किए गए कार्यों से लोगों को अवगत कराया। 

इस मौके पर लोगों से मुलाकात के दौरान डॉ राम मनोहर लोहिया फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शिवराम निषाद ने कहा कि सपा सरकार में सबके लिए कुछ ना कुछ योजनाएं थी गरीबों के लिए मुफ्त दवाई, मुफ्त शिक्षा, ड्रेस, मिड डे मील, मजदूरों के लिए बीमा, बुनकरों का बकाया बिजली बिल माफी, मुफ्त बैटरी रिक्शे, किसानों की दुर्घटना बीमा, वकीलों के लिए दुर्घटना बीम, किसानों को क्रेडिट कार्ड, किसानों का ऋण माफी, विद्युत क्षेत्र में अमूल चूल परिवर्तन के साथ कई विद्युत उत्पादन इकाइयों का उद्घाटन व लोकार्पण, निशुल्क शिक्षा छात्र को निशुल्क लैपटॉप, बेरोजगारों के लिए रोजगार, गरीब बेटियों की शादी के लिए अनुदान, 7 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज जैसे सैकड़ों कार्य सपा सरकार में हुए थे। वहीं यूपी कीभाजपा सरकार इन सब योजनाओं की बराबरी करना तो दूर  सोच भी नहीं सकती है क्योंकि उनकी जनविरोधी नीतियां किसी से छुपी नहीं है इनकी मनसा सिर्फ बड़े-बड़े उद्योगपतियों की जेब भरना और उन्हें लाभ देना है उन्हें प्रदेश की जनता से कोई लेना देना नहीं है प्रदेश की जनता समझ चुकी है कि उसे क्या करना है। और वह इसी विधानसभा चुनाव में प्रदेश से कमल के फूल वाली सरकार को उखाड़ कर फेंकते हुए समाजवादी सरकार बनाने जा रही है।

No comments