कांग्रेस भावी उम्मीदवार देवेंद्र कुमार ने जनता के बीच बनाया न्यू ईयर
कानपुर, 2021 अलविदा 2022 का स्वागत करते हुए 11 किलो का केक काटकर लालपुर गांव में न्यू ईयर मनाया कांग्रेस भावी उम्मीदवार देवेंद्र कुमार ने बताया जनता के बीच में मिले अपार स्नेह से और आशीर्वाद से जनता के हर सुख दुख में साथ खड़े होने का काम करेंगे और इस तानाशाही सरकार को प्रदेश एवं केंद्र से उखाड़ फेंक एंगे कार्यक्रम संयोजक सोनू शर्मा ,शिव पाल पाल ऋषि तिवारी रामजी शुक्ला रवि कुशवाहा सतीश सरिता राजू श्रीवास्तव एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post a Comment