भारतीय ग्रामीण लोक कल्याण शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा संस्थान की पहल लाई रंग
गोण्डा, उत्तर प्रदेश भारतीय ग्रामीण लोक कल्याण शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा संस्थान के अध्यक्ष, महाराजा देवी बक्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर एवं राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य लियाकत अली ने बर्फीली ठंड में सर्दी के कहर को देखते हुए विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाने की गयी पहल। जिसको विभिन्न समाचार पत्रों इदरीसी परवाज ,दैनिक गोल्ड, संदेशवाहक, हिंदुस्तान , इंडिया खबर, सर्कल व अन्य ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके अलावा अमर उजाला ने प्रमुख रूप से प्रशासन को आड़े हाथ लेते हुए नगरपालिका के अलाव व्यवस्था की खोली पोल। भारतीय ग्रामीण लोक कल्याण शिक्षा एवं स्वास्थ्य संस्थान की पहल का तत्काल प्रभाव से दिखा खबर का असर। जब तिराहे चौराहे पर मोटे मोटे गोटेदार जलती दिखी लकड़ियां। तो संस्थान की टीम में शामिल सूर्य प्रकाश पांडेय, मोहम्मद आरिफ अंसारी, अकील, नीतीश कुमार विश्वकर्मा, साक्षी, मानसी, अनसिया, किस्मत अली, मनोज, कंचन आदि ने किया खुशी का इजहार।
Post a Comment