राजनीतिक रंजिश में रमीज़ नेमत, ज़ेबा रिज़वान और रिज़वान ज़हीर ने फ़िरोज़ पप्पू की हत्या की रची थी साज़िश
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
बलरामपुर। तुलसीपुर विधानसभा सीट पर क़ब्ज़े की चाहत में कराई हत्या। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज अहमद उर्फ पप्पू की हत्या का खुलासा कर दिया गया है। उसकी हत्या राजनीतिक कारणों से करवाई गई थी। मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।बलरामपुर के तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष फिरोज अहमद उर्फ पप्पू की हत्या का खुलासा छठवें दिन पुलिस ने कर दिया है। फिरोज की हत्या पूर्व सांसद रिजवान जहीर ने राजनीतिक कारणों से करवाई थी।मामले में बाहुबली पूर्व सांसद रिजवान जहीर, उनकी बेटी जेबा रिजवान और दामाद रमीज सहित पुलिस ने कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।यह बताया जा रहा है कि पूर्व सांसद ने राजनीतिक रसूख के लिए फिरोज की हत्या कराई है। फिरोज उनकी बेटी के टिकट पाने की राह में रोड़ा बन रहे थे। पूर्व सांसद तथा उनके परिजनों ने साजिश कर भाड़े के हत्यारों से पूर्व अध्यक्ष की हत्या कराई है।
Post a Comment