मेडिकल कैम्प लगाकर पुलिस कर्मियो व उनके परिजनों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ के निर्देशिन में पुलिस कर्मियो व उनके परिजनों के स्वास्थ्य हित को देखते हुये रिजर्व पुलिस लाइन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे जिलाचिकित्सालय के चिकित्सक तथा डॉ0 चित्रसेन श्रीवास्तव व उनकी टीम द्वारा पुलिस कर्मियो व उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुये उचित परामर्श दिया गया एवं औषधि का वितरण किया गया । शिविर में हृदय रोग, मधुमेह, बीपी लीवर, किडनी इत्यादि से सम्बन्धित बीमारियों का गहनता से परीक्षण किया गया स्वास्थ्य शिविर में ब्लड शुगर टेस्टिंग, ब्लड प्रेशर, ईसीजी, फिजियोथेरेपी इत्यादि की भी व्यवस्था की गयी थी । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिसकर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य के दृष्टिगत समय समय पर विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करवाया जा रहा है जिसमें चिकित्सकों द्वारा दिए जा रहे उपयोगी परामर्श / सलाह की पुलिसकर्मियों द्वारा भूरि भूरि प्रसंशा की जा रही है ।
Post a Comment