टॉप टेन में रहा सूफी ख़ानक़ाह एसोसिएशन का अलजजीरा के खिलाफ ट्विटर ट्रेंड - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

टॉप टेन में रहा सूफी ख़ानक़ाह एसोसिएशन का अलजजीरा के खिलाफ ट्विटर ट्रेंड


कानपुर।सूफी ख़ानक़ाह एसोसिएशन द्वारा अलजजीरा न्यूज़ द्वारा ग्रेगरी स्टैंटन के भारत के मुसलमानों के कथित नरसंहार के लेख के विरुद्ध चलाये जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान के क्रम में आज राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पीर सूफी सय्यद ख़ालिद नक़वी के आवाहन चेयरमैन  मुफ़्ती सय्यद वसीम अशरफ बदायूनी के मार्गदर्शन और राष्ट्रीय संयुक्त सचिव श्री सय्यद अबूज़र ज़ैदी जी के नेतृत्व में ट्विटर पर जेनोसाइड ऑर डेवलपमेंट ट्रेंड चलाया गया जिसमें असंख्य देशप्रेमियों ने हिस्सा लिया और ट्रेंड तकरीबन नब्बे हज़ार ट्वीट्स के साथ टॉप टेन में रहा।

उल्लेखनीय है कि ट्वीट्स के द्वारा उन तथ्यों को सामने रखा गया जिनसे देश के मुस्लिम समाज को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।

विदेशी शक्तियों द्वारा भारत के आंतरिक मामलों में दखल देते हुए अलजजीरा के ज़रिए ग्रेगरी स्टेंटन के कुत्सित प्रयास भारत की छवि को खराब करने के लिए किए गए हैं।जबकि कश्मीर में मुसलमानों की स्थिति में सुधार हुआ है और देश की सभी सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से सभी वर्गों के साथ मुस्लिम समाज भी लाभान्वित हुआ है।

इसके विपरीत सीरिया, मिस्र और उईगर मुसलमानों के सामूहिक नरसंहार अलजजीरा और ग्रेगरी स्टैंटन को नज़र नहीं आते,इससे स्पष्ट होता है कि अलजजीरा और ग्रेगरी स्टैंटन के द्वारा वैश्विक साज़िशों के चलते जानबूझकर भारत विरोधी कार्य किया गया है।

ट्रेंड पूर्ण होने के बाद पत्रकारों के मध्य आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय संयुक्त सचिव अबूज़र ज़ैदी ने बताया कि एसोसिएशन की सभी यूनिट्स के सदस्यों ने पूरी तल्लीनता के साथ राष्ट्रहित के कार्य को सम्पन्न किया है।

सभी केंद्रीय पदाधिकारी जिनमे राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक  हबीबुर्रहमान नियाज़ी जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रईस अहमद अशरफी,सूफी शराफत हुसैन, राष्ट्रीय सचिव सय्यद अशकल जावेद शैलेन्द्र श्रीवास्तव गुजरात प्रदेश अध्यक्ष अनवर खान,झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सूफी अलाउद्दीन हसन बुरहानी महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष शेर खान अशरफी इत्यादि का उल्लेखनीय योगदान रहा है।साथ ही सभी युवा साथियों और राष्ट्रवादी विचारधारा के सभी सहभागियों का सूफी ख़ानक़ाह एसोसिएशन आभार व्यक्त करती है।


No comments