व्यापारी को खुलेआम जान से मारने की मिली धमकी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

व्यापारी को खुलेआम जान से मारने की मिली धमकी


कानपुर, व्यापारी को खुलेआम जान से मारने की मिली धमकी व्यापारी ने लगाई अपनी सुरक्षा की पुलिस से गुहार शुभ महेश्वरी पुत्र मनोज महेश्वरी R/O 43/156 नारियाल बाज़ार कानपुर नगर के निवासी हैं | व्यापारी शुभ महेश्वरी ने बताया कि व्यवसाय किराये पर लहंगे व बिक्री का है जिसका शोरुम गम्जी लहंगे चाले के नाम से शिवाला तिरहा, महादेव मार्किट प्रथम तल पर है | दिनांक 7/01/2022 को एक महिला ग्राहक अकांशा निवासी शारदा नगर गुरदेव ने वहंगे किराये पर लिया था आज दिनांक 09/01/2022 को समय लगभग दो बजे ग्राहक आकांशा ने अपने भाई व चार पांच अज्ञात व्यक्तियों जिसमे एक व्यक्ति विक्रांत सोनकर निवासी लाटूश रोड आये च बुकिंग कैंसिल करके अपना बुकिंग का रुपया वापिस मांगने लगे जिस पर प्रार्थी द्वारा दुकान में ज्यादा ग्राहक होने के कारण निवेदन करते हुए शाम सात बजे आने का आग्रह किया परन्तु विक्रांत सोनकर द्वारा प्रार्थी के साथ सभी लोगों ने माली- लौज जान से मारने की धमकी दी व शाम को पैसा वापिस ना करने पर अपहरण कर जान से मारने व हरिजन एक्ट में फसाने की भी धमकी दी। प्रार्थी की जान माल रक्षा करते हुए उपरोक्त प्रकरण में अपराधिक व्यक्ति विक्रांत सोनकर व अज्ञात 4-5 व्यक्तियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करें और व्यापारी को इंसाफ दिलाएं!

No comments