पटेल के समकक्ष जिन्ना को रखना बीमार मानसिकता का परिचायक- महेश त्रिवेदी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पटेल के समकक्ष जिन्ना को रखना बीमार मानसिकता का परिचायक- महेश त्रिवेदी


कानपुर।भारत माता के दो टुकडे कर अलग पाकिस्तान बनाने वाले मोहम्मद अली जिन्ना को इस देश की जनता कभी हजार वर्षों तक न भूलेगी और न माफ करेगी।भारतीयों के लिए जिन्ना खलनायक था और रहेगा।उक्त बाते भाजपा किदवई नगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री महेश त्रिवेदी ने गोबिन्द नगर मे जनसंपर्क के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि इस समय विपक्षी दलों मे मुस्लिम तुष्टिकरण की होड सी मची है।हर विपक्षी दल इस दौड मे औरों से आगे दिखना चाहता है।जबकि मुस्लिम वर्ग मे विपक्षी दलो की इन हरकतों को लेकर बेहद हताशा, निराशा व आक्रोश है।सरदार पटेल ने सैकडों रियासतों का भारत मे विलय करा देश को एकता के सूत्र मे बांधे रखने का अद्भुत, अद्वितीय व साहसिक कार्य किया।इसिलिए उन्हें लौहपुरुष की उपाधि इस देश की जनता ने दी।ऐसे महान पुरुष की तुलना देश के बटवारे के खलनायक से करना न केवल सरदार पटेल का अपितु देश का अपमान है। जनता ऐसे लोगों को समय आने पर ऐसा सबक सिखाएगी कि फिर कभी वोट के लालच मे ऐसे घटिया मानसिकता के लोग हमारे महापुरुषों का अपमान नही कर सकेंगे।

भाजपा प्रत्याशी महेश त्रिवेदी ने अपने जनसंपर्क की शुरुआत सुबह करीब 9 बजे से ब्लाक 10 से की।त्रिवेदी जिस जिस मुहल्ले पहुंचे वहां पहले से ही पलक पावडे बिछाकर इंतजार कर रही जनता ने उनका फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया।जय महेश- तय महेश के गगनभेदी नारों के बीच लोगों ने भाजपा को जिताने का वादा किया।महिलाओं ने कहा कि इस सरकार मे हमे जितनी सुखसुविधांए मिली है उतनी कभी नही मिली। त्रिवेदी ने आगे कहा कि भाजपा की नीतियों, कार्यक्रमों एवं सबका साथ सबका विकास के फलस्वरूप आज पार्टी नौजवानों, मुस्लिम महिलाओं, गरीबों, व वंचितो सहित सभी वर्गों की पहली पंसद बन गई है।भाजपा के कमल वाला बटन दबाकर  न केवल हम भाजपा जैसी राष्ट्रवादी पार्टी को मजबूत कर रहे होते है बल्कि देश के दुश्मनों के लिए यह  किसी भाले से कम नही है जो इनके गलत इरादों को धूलधूसरित करेगी क्योंकि जितनी भाजपा मजबूत होगी उतना ही मोदी योगी जी को वोट रूपी जनता का बल मिलेगा।

प्रमुख रूप से पूर्व विधायक नीरज चतुर्वेदी,सुनील नारंग, प्रकाश वीर आर्य, नवीन पंडित,देवेन्द्र सब्बरवाल, राजेश श्रीवास्तव, अनुराग अग्निहोत्री, रवि शंकर सिंह, आयुष दीक्षित, रणविजय,मनोज पाल,राजीव अवस्थी आदि रहे।

No comments