सिंबल मिलने पर सपा विधायक मंदिर पहुंचकर की आराधना - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सिंबल मिलने पर सपा विधायक मंदिर पहुंचकर की आराधना

 


कानपुर, 2022 चुनाव तय है प्रत्याशी क्षेत्रों में पान की दुकान पर कमरा बैठक कर प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं कोविड-19 के चलते चुनाव आयोग के नए नए फरमान जारी हो रहे हैं अब ऐसी परिस्थितियों में वोटर साइलेंट है नामांकन होना बाकी है इसी संदर्भ में समाजवादी पार्टी के आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री ने सिंबल देकर मुबारकबाद दी लखनऊ से कानपुर का सफर तय कर तत्कालीन आर्य नगर विधायक  गणेश  मंदिर एवं शनि देव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की! प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वे के दौरान पता चला कि सरकार किसी की भी हो लेकिन जो काम करता है जनता उसके गुणगान गाने लगती है!



No comments