सौहार्द शिरोमणि डां सौरभ पाण्डेय हुए सम्मानित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सौहार्द शिरोमणि डां सौरभ पाण्डेय हुए सम्मानित


सन्त कबीर नगर मकर संक्रांति के अवसर पर ( मगहर ) सूफी सन्त कबीर दास महानिर्वाण स्थली कबीर मठ के पीठाधीश्वर महंत विचार दास द्वारा मानव समाज के उत्कृष्ट कार्यो एवं सभ्य समाज के लिए निरन्तर प्रयासरत रहने वाले धरा धाम इन्टरनेशनल के प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डां सौरभ पाण्डेय को सम्मानित किया गया | श्री पाण्डेय के उत्कृष्ट कार्यो का उल्लेख करते हुए पीठाधीश्वर महंत विचार दास ने कहा कि डां सौरभ पाण्डेय के कार्यो मे कबीर साहेब के उपदेशो को देखा जाता है श्री पाण्डेय द्वारा सर्व समाज के प्रति जो भाव लेकर जीवन को समर्पित किया गया है ऐसे ही सौहार्द भावना से सभ्य समाज का निर्माण होता है | 

इसी क्रम मे माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश सदस्य व वाइस प्रिसिंपल सेन्ड्रूज इन्टर कालेज गोरखपुर डां एहसान अहमद , राष्ट्रीय कवि मंच संचालक इन्जीनियर मिन्नत गोरखपुरी , स्वतंत्र मिडिया फोटोग्राफर अस्मीत बिन्नी एवं समाजसेवी इन्जीनियर जमील अहमद को उनके उत्कृष्ट कार्यो को लेकर सम्मानित किया गया | आभार व्यक्त करते हुए सौहार्द शिरोमणि डां सौरभ पाण्डेय ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि श्री पीठाधीश्वर जी द्वारा हमे सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ | इससे हमे आशीर्वाद रुप मे विशेष बल मिलेगा | डां एहसान अहमद ने कहा कि कबीर साहेब शिक्षा के पराकाष्ठा है हमारी शिक्षा तब - तक अधूरी है जब - तक कबीर साहेब के दिये उपदेश हमारे जीवन से दूर रहेगे |

No comments