अवैध खनन करते हुए एक अदद ट्रैक्टर ट्राली सीज किया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अवैध खनन करते हुए एक अदद ट्रैक्टर ट्राली सीज किया

रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 


 बलरामपुर पुलिस अधीक्षक  हेमन्त कुटियाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी ललिया राधा रमण सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक  हरैया  जयदीप दुबे के कुशल नेतृत्व में  थाना हरैया के उ0नि0 रामजी यादव व  उ0नि0 हौसला प्रसाद यादव मय टीम के द्वारा देखभाल क्षेत्र, शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान मुखबिर की सूचना पर खैरहनिया नाले पर अवैध खनन में पाए जाने के कारण एक अदद ट्रैक्टर ट्रॉली  NO.  UP47 AA 5096 सीज कर थाना स्थानीय पर दाखिल किया गया ।


No comments