सहायक निबंधक अधिकारी द्वितीय ने करोड़ों के घोटाले पर की लीपापोती - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सहायक निबंधक अधिकारी द्वितीय ने करोड़ों के घोटाले पर की लीपापोती


गोरखपुर। तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन द्वारा सहायक निबंधक अधिकारी द्वितीय और डॉक्टर अमित गोयल लाइव डायग्नोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड, 33 कासिया रोड गोरखपुर के मिलीभगत से तीन मंजिली भवन व भूभाग के रजिस्ट्री बैनाने में लगभग लाखों रुपए के रजिस्ट्री शुल्क की चोरी कर लगभग करोड़ों रुपए के सरकारी राजस्व की छति किए जाने के विरुद्ध संगठन के कतिपय प्रेषित शिकायत पत्रों के अनुक्रम में राज्यपाल और मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश के  निर्देश पर अधिकृत लोक सेवकों द्वारा चल रही जांच कार्यवाही हास्यप्रद प्रतीत हो रही है क्योंकि प्रकरण में संलिप्त संगठित आरोपी लोक सेवक व अन्य स्थानीय अधिकारियों के अब तक के प्रचलित जांच कार्यवाही पर यदि गौर किया जाए तो प्रकरण में संलिप्त संगठित आरोपी लोकसेवक ही जांच अधिकारी बने हुए हैं। जिसके परिणाम स्वरूप उक्त जांच अधिकारियों की मिलीभगत से मुख्य आरोपी सहायक निबंधक द्वितीय गोरखपुर द्वारा अपने जांच अभिलेख में तीन मंजिली भवन को निराधार दो मंजिली और अन्य निर्मित आउटहाउस को गुमटी और टिन शेड विभागीय अभिलेख में कूट रचित षड्यंत्र के माध्यम से उल्लेख कर लगभग करोड़ों रुपए के घोटाले को अंजाम देते हुए लीपापोती करने का काम कर दिया गया है  जबकि संगठन के शिकायतकर्ता द्वारा उक्त भवन व भूमि का स्थलीय फोटो चित्र व वीडियो क्लिप  आरोपी व संबंधित जांच अधिकारियों के संज्ञान में दिया जा चुका है और शासकीय स्तर पर देने की कार्यवाही प्रचलित है। पूरे प्रकरण में अगर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के अनुक्रम में सहायक महानिरीक्षक निबंधन गोरखपुर के पत्र दिनांक 20 जनवरी 2022 जो शिकायतकर्ता को उपलब्ध कराया गया है कि संलग्नको का अवलोकन किया जाए तो यह ज्ञात हो जाएगा कि लोक शिकायत संदर्भित जारी शासनादेशों का उल्लंघन करते हुए शिकायतकर्ता का पक्ष व बगैर साक्ष्य ग्रहण किए मुख्य आरोपी के अभिलेखों को एक पक्षीय आधार बनाते हुए लगभग करोड़ों रुपए के वित्तीय अनियमितता व सरकारी राजस्व के क्षति पर लीपापोती करते हुए मुख्य आरोपी सहायक निबंधक को आरोप मुक्त किए जाने का षड्यंत्र करते हुए मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश व महामहिम राज्यपाल महोदय को मूल तथ्यों से भ्रमित करने का षड्यंत्र किया है।


No comments