झारखंड की सीमा क्षेत्र में पेट्रोल लाने गए वनकर्मी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

झारखंड की सीमा क्षेत्र में पेट्रोल लाने गए वनकर्मी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत


बाराचट्टी, गया, बिहार नए साल का पहला दिन वनकर्मी शंकर मांझी के लिए काल साबित हुआ ।झारखंड की सीमा क्षेत्र से पेट्रोल लाने गए वनकर्मी शंकर मांझी की कुचलने से दर्दनाक मौत सड़क हादसे में हो गयी हैं । 42 वर्षीय शंकर मांझी गया शहर स्थित वन विभाग कार्यालय में वनरक्षक के पद पर तैनात था और वह बाराचट्टी के भलुआ स्थित अपने पैतृक गांव आया था ।सड़क हादसे में मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों जीटी रोड को बाधित किया। स्थानीय बाराचट्टी थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को अपने हिरासत में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज सह अस्पताल गया भेज दिया है ।इधर प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने मौत के शिकार बने शंकर मांझी के परिजनों को तत्काल परिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रूपये भुगतान किया है। उल्लेखनीय है कि मृतक शंकर मांझी का तीन अविवाहित संताने हैं।घटना के बाद समूचे परिवार में कोहराम मचा है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना है ।प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि मृतक शंकर मांझी झारखंड की सीमा क्षेत्र से अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरा कर वापस लौट रहा था ।इसी बीच पीछे से आ रही ट्रक ने धक्का मार दिया और शव को लंबी दूरी तक खींचते चला गया है ,.जिससे शव काफी क्षत-विक्षत हो गया।

No comments