कमरा बैठक चाय पर की गई चर्चा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

कमरा बैठक चाय पर की गई चर्चा


कानपुर, 2022 के चुनाव की बिगुल बज चुकी है सभी सियासी पार्टियां जनता के बीच सागर कमरा बैठक चाय पर चर्चा चल रही है समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता रोहित शुक्ला के नेतृत्व में ग्वालटोली स्थित कैंप कार्यालय में सपा के सीसामऊ तत्कालीन विधायक हाजी इरफान सोलंकी एवं उनके समर्थकों के साथ कमरा बैठक की गई जिसमें चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व सरकार में समाजवादी पार्टी के किए गए कार्यों को जनता के बीच जाकर बता रहे हैं अब देखना यह है कि सीसामऊ विधानसभा की जनता किसको अपना विधायक बनाएगी यह तो समय बताएगा! बैठक के दौरान सपा वरिष्ठ नेता रोहित शुक्ला बबलू उमर मंसूरी इम्तियाज नजीम, शेखू अनिल ठाकुर राजेंद्र यादव अनूप यादव दीपिका मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।



No comments