लुई ब्रेल का जन्म दिवस समारोह - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

लुई ब्रेल का जन्म दिवस समारोह

ब्रेल की तरह अपनी उपयोगिता का एहसास कराये दिव्यांग - वीरेन्द्र कुमार


कानपुर, सर रावर्ट लुई ब्रेल के जन्म दिवस के अवसर राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने शास्त्री नगर सेन्ट्रल में शिविर व गोष्ठी का आयोजन किया ।
शिविर का उदघाटन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने किया ।शिविर में ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, कान की मशीन, व्लाइंड स्टीक, रेलवे रियायती, रेलवे यूनिक कार्ड, यू डी आई डी कार्ड, रोजगार के लिए ऋण के फार्म भरे गये । शिविर में सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी।
  शिविर के उद्घाटन के अवसर पर  राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार कुमार ने कहा की विकलांग व्यक्तियों स्वावलम्बी व आत्मनिर्भर बनाने के लिये पार्टी लगातार कार्य कर रही है। वीरेन्द्र कुमार ने कहा की दिव्यांगजन ब्रेल की तरह अपनी उपयोगिता का एहसास कराये। दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर असम्भव को भी सम्भव बनाया जा सकता है।
 वीरेन्द्र कुमार ने सर रावर्ट लुई ब्रेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा की ब्रेल 6 वर्ष की अवस्था में जुता सिलने वाले अवजार के आंख में चुभने से नेत्रहीन हो गये थे। 17 वर्ष की उम्र में लुई ब्रेल ने एक अंग्रेज अधिकारी के सहयोग से स्पर्श लिपि का आविष्कार करके सारी दुनिया के नेत्रहीन व्यक्तियों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया।जिसकी वजह से ही आज देश व दुनिया के नेत्रहीन उच्च शिक्षा ग्रहण कर ऊंचे पदों पर आसिन हैं। शिविर व गोष्ठी में वीरेन्द्र कुमार, अल्पना कुमार, राहुल कुमार, आनन्द तिवारी, अशोक कुमार, अरविन्द सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, सन्तोष विश्वकर्मा, वैभव दीक्षित, बंगाली शर्मा, अर्पित सिंह आदि शामिल थे!

No comments