संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों ने सुनी जनता की शिकायतें/समस्याएं, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण का सम्बन्धित को दिया निर्देश
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
बलरामपुर। शासन की मंशानुरूप आमजनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के प्रभावी ढंग से निस्तारण हेतु संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जनपद के सभी तहसीलों में संपन्न हुआ।
तहसील बलरामपुर सदर में उप जिलाधिकारी राजेन्द्र बहादुर की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। उप जिलाधिकारी द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना गया एवं शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों से अपील किया। उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का तीन दिवस के भीतर स्थलीय निरीक्षण करते हुये निस्तारण का निर्देश दिया। सभी लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षकों को निर्देश दिया गया कि सरकारी जमीनों पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण ना होने पाये, इसका ध्यान रखा जाए।
संपूर्ण समाधान दिवस बलरामपुर में कुल 43 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 02 शिकायतों का निस्तारण मौके किया गया। शेष शिकायतों का तीन दिवस के भीतर संबंधित विभागों के अधिकारी स्थलीय सत्यापन करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करेंगे इस अवसर पर अपर सीएमओ डॉ0 एके0 सिंघल, पीडी अनिल कुमार सिंह, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, तहसीलदार अरुण कुमार, नायब तहसीलदार प्रतिभा मौर्या, सीओ, उप निदेशक कृषि डा0 प्रभाकर सिंह, जिला कृषि अधिकारी आर0पी0 राणा, जिला समाज कल्याण अधिकारी एम0पी0 सिंह, बीएसए डा0 रामचन्द्र, डीपीओ, अधिशासी अभि0 नलकूप, पी0डब्ल्यू0डी0 मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे तहसील तुलसीपुर में उप जिलाधिकारी मंगलेश दूबे की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में 19 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 03 प्रार्थना पत्र का निस्तारण कर दिया गया, शेष शिकायतों का संबंधित विभाग के अधिकारी तीन दिवस के भीतर स्थलीय सत्यापन करते हुए निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान तहसीलदार रामश्रय, नायब तहसीलदार राजीव वर्मा व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
तहसील उतरौला में उप जिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस उतरौला में 45 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 05 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर दिया गया, शेष प्रार्थना पत्रों का निस्तारण संबंधित विभागों के अधिकारी स्थलीय सत्यापन करते हुए तीन दिवस के भीतर निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान सीओ, नायब तहसीलदार कुमारी स्वाती सिंह व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
Post a Comment