प्रधानों की बैठक 4 जनवरी को - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

प्रधानों की बैठक 4 जनवरी को


रिपोर्ट- मुहम्मद परवेज अख्तर

सेमरियावां(संतकबीरनगर)  विकास खण्ड सेमरियावां क्षेत्र के ग्राम प्रधानों की बैठक 4 जनवरी को एक बजे सेमरियावां ब्लाक सभागार में आयोजित की गई है। 

उक्त जानकारी प्रधान संघ के अध्यक्ष मुहम्मद इनामुल्लाह कुरैशी ने देते हुए बताया कि विकास खंड सेमरियावां में व्याप्त भ्रष्टाचार के संबंध में चर्चाएं की जाएंगी उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों से बैठक में शिरकत की अपील की है।

No comments