अखिल भारतीय मेहतर समाज ने मनाया 73वां गणतंत्र दिवस - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अखिल भारतीय मेहतर समाज ने मनाया 73वां गणतंत्र दिवस


पटना, बिहार अखिल भारतीय मेहतर समाज के द्वारा प्रधान कार्यालय संदलपुर अम्बेदकर कॉलोनी खादपर पटना मे 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिसमें माननीय कुम्हरार विधायक श्री अरुण कुमार सिन्हा जी ने झण्डा तोलन किया। विशिष्ट तिथि के रुप मे वार्ड 51 के समाजसेवी श्री बैजू लाल दास जी  रहें। झण्डा तोलन कार्यक्रम कि अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना कुमार राउत ने किया। झण्डा तोलन के दौरण बच्चों कि बिच जलेबी, किताब, झण्डा, बिस्कुट एवं चॉकलेट भी वितरण किया गया। कार्यक्रम मे उपस्थित सुयेश कुमार ज्योति, संजय कुमार गांधी, मनोज राउत, रंजीत राउत, सत्य प्रकाश बिहारी, मेहता जी, चन्द शेखर यादव, सुधीर यादव, एवं स्थानीय महिला एवं बच्चें भारी संख्या मे उपस्थित रहें।

No comments