परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश समेत 6 कर्मचारी हुए कोरोना पास्टीव, प्रधान न्यायाधीश एवं पुत्र भी हुए संक्रमित,
संत कबीर नगर जनपद में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश समेत 6 कर्मचारी हुए कोरोना पास्टिंव, न्यायाधीश की पत्नी एवं सुपुत्र भी हुए संक्रमित, जिले में कोरोना दिन पर दिन अपना पांव फैलाता नजर आ रहा है धीरे-धीरे जिले में प्रभाव बढ़ाते हुए रोना के एक्टिव केस की संख्या 24 हो गई है यह आंकड़ा 11 जनवरी तक जांच के आंकड़े के अनुसार है बुधवार को परिवार न्यायालय मैं जांच उपरांत पाया गया,
Post a Comment