थाना धनघटा व थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही, कार्यवाही के दौरान 32 कुंतल लहन, शराब बनाने की 18 भट्ठी को किया गया नष्ट, 60 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

थाना धनघटा व थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही, कार्यवाही के दौरान 32 कुंतल लहन, शराब बनाने की 18 भट्ठी को किया गया नष्ट, 60 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार


सन्त कबीर नगर अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर  अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती राजेश मोदक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद डा0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत में जनपद संतकबीरनगर में अवैध शराब निर्माण, बिक्री व परिवहन के संबंध में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी धनघटा  राम प्रकाश के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक धनघटा  विनय कुमार पाठक के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा प्रभारी चौकी विड़हरघाट के साथ मिलकर धनघटा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत घाघरा नदी के पास तुर्कवलिया नायक, सरयू नदी के पार मांझा क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वाले कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसमें माझा क्षेत्र से जनपद पुलिस द्वारा नदी के दोआब अवैध कच्ची शराब बनाने की 10 अदद भट्ठियां, 20 कुंतल लहन व शराब बनाने वाले उपकरण को नष्ट किया गया  इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी मेहदावल  अम्बरीश सिंह भदौरिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बेलहरकला  संतोष कुमार मिश्रा द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम भेडौरा-पिकौरा में अवैध कच्ची शराब बनाने वालो के खिलाफ की गयी कार्यवाही में 12 कुंतल लहन व 08 भट्ठियों को नष्ट किया गया तथा 60 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना बेलहरकला पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। इस कार्यवाही से थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में भय का महौल व्याप्त है जिससे कि अवैध कच्ची शराब बनने व विक्रय पर रोग लग सकेगी । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध शराब के निर्माण पर रोक लगाने हेतु अवैध शराब काराबारियों के खिलाफ समय समय पर अभियान चलाकर कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।

No comments