वामा सारथी कार्यक्रम अन्तर्गत महिलाओं एवं बच्चों को कोविड-19 की आपात स्थिति से संबन्धित जागरूकता कार्यक्रम
संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्रा के पर्यवेक्षण में वामा सारथी, उ0प्र0 पुलिस फैमली वेलफेयर एसोसिएशन, उ0प्र0 द्वारा पुलिस लाइन्स, ईकाईयों एवं पी0ए0सी0 वाहिनियों में पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारों के कल्याणार्थ कोविड़-19 के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन साभागार, खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर में जिलाचिकित्सालय सन्तकबीरनगर के चिकित्सकों डॉ0 सोहन गुप्ता ( बालरोग विशेषज्ञ), डॉ0 विजय कुमार व उनके सहयोगी रामचन्द्र द्वारा कोविड़ 19 से बचाव के संबन्ध में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों कोविड़ 19 की आपात स्थिति में व उसके बाद बचाव हेतु जरुरी जानकारी प्रदान की गयी इस अवसर प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन रजनीकान्त ओझा सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
Post a Comment