तराई जामिया अलहे सुन्नत नूरुल उलूम मदरसाल में छात्र छात्राओं को कोविड-19 के तहत टीका लगाया गया
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
बलरामपुर महाराजगंज तराई शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए मदरसा के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों के घर घर जाकर बच्चों को मदरसा परिसर में एकत्रित करके उनका टीकाकरण कराया।डॉ मनीष प्रताप सिंह ने स्वास्थ विभाग टीम के साथ लगभग 50 मदरसा बच्चों का वैक्सीन टीकाकरण किया।कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत मदरसा के शिक्षको ने मदरसा के छात्र छात्राओं का वैक्सीन टीकाकरण कराने के लिए घर-घर दस्तक देकर बच्चों को मदरसा परिसर मे एकत्रित करके टीकाकरण कराया।मदरसा प्रधानाचार्य ज़मीर अहमद लतीफ़ी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील किया कि अपने बच्चों का टीकाकरण जरूर कराएं। स्वयं भी जागरूक होकर टीकाकरण का लाभ ले। चुनाव नजदीक हैं सुरक्षा के लिए सभी लोग टीकाकरण का लाभ उठाएं। जिससे चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की किसी को परेशानी उत्पन्न ना हो। डॉ मनीष सिंह ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत 15 साल से 18 साल एंव 18 साल से ऊपर वाले छात्रों का वैक्सीन कराया गया।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौवापुर व महाराजगंज में डॉक्टर रत्नेश वर्मा द्वारा ब्लॉक के सफाई कर्मियों को बूस्टर डोज भी दिया गया
Post a Comment