पुलिस मुठभेड़ में लूट की घटना कारित करने वाले 02 नफर अभियुक्त गोली लगने से घायल तथा कुल 05 नफर अभियुक्त गिरफ्तार,03 अदद अवैध तमंचा, 04 अदद जिन्दा व एक अदद मिस व 02 अदद खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार, लूट का माल बरामद - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पुलिस मुठभेड़ में लूट की घटना कारित करने वाले 02 नफर अभियुक्त गोली लगने से घायल तथा कुल 05 नफर अभियुक्त गिरफ्तार,03 अदद अवैध तमंचा, 04 अदद जिन्दा व एक अदद मिस व 02 अदद खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार, लूट का माल बरामद


रिपोर्ट मोहम्मद सलमान

बलरामपुर जुआथान मार्ग पर वहद ग्राम दुर्गापुर पचपेड़वा में अर्जुन गुप्ता पुत्र शिवनरायन गुप्ता निवासी मो0 मालवीय नगर थाना को0नगर जनपद गोण्डा तथा उनके साथ उनका चालक आजाद अली पुत्र अकबर अली नि0 मो0 महाराजगंज सर्कुलर रोड थाना को0नगर जनपद गोण्डा तथा अपने नौकर दीपक मिश्रा पुत्र रामजी मिश्रा निवासी गंगापुर थाना को0नगर गोण्डा के साथ अपनी वैगनआर कार नं0 यूपी 32 सीसी 6048 से जा रहे थे । उक्त अर्जुन गुप्ता रेडीमेड वस्त्रों के व्यापारी हैं तथा कल अपने प्रतिष्ठान गोण्डा से अपने वाहन में रेडीमेड कपड़े रखकर उनको विभिन्न बाजारों में देकर पैसा वसूलते हुए जुआथान से बलरामपुर जा रहे थे कि जैसे ही दुर्गापुर पचपेड़वा  पहुंचे कि एक अल्टो कार  नं0  यूपी 32 एचक्यू 2707 में बैठे कुछ बदमाश गाड़ी को ओवरटेक कर टक्कर मारकर गाड़ी रोककर बदमाशों ने  अर्जुन गुप्ता को लोहे की राड व कट्टे की बट से मारकर घायल कर दिया तथा उनकी सोने की चेन, अंगूटी, मोबाइल तथा गाड़ी में रखा रेडीमेड कपड़ा आदि सामान लूट लिये उक्त के सम्बन्ध में श्री अर्जुन गुप्ता के वाहन चालक श्री आजाद अली की तहरीरी सूचना पर मु0अ0सं0 18/22 धारा 394 भादवि का अभियोग थाना को0नगर बलरामपुर पर पंजीकृत किया गया । उक्त सनसनीखेज घटना के शीघ्र अनावरण व घटना में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश *पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री हेमंत कुटियाल* ने संजय कुमार दूबे प्र0नि0 को0नगर बलरामपुर को दिया।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर बलरामपुर वरुण मिश्रा के निर्देशन में प्र0नि0 को0 नगर मय को0नगर पुलिस टीम के साथ बदमाशों के लगातार पतारसी सुरागरसी तथा बदमाशों का व उनकी कार की तलाश करते हुए जैसे ही राजापुर भरिया जंगल के पास पहुंचे कि सड़क पर घटना में प्रयुक्त कार जाती हुई दिखाई दी जिसको पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो वह लोग कार लेकर भागने लगे तथा भागते हुए जंगल में मुड़ गये तथा वहीं पर खराब रास्ते में फंस गये कि पीछे से पुलिस पहुंच गयी पुलिस को देखते ही बदमाशों ने पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर करना शुरू कर दिये जिसमें से एक गोली प्र0नि0 को0नगर के बुलेट प्रूफ जैकेट में सीने पर लगी जिससे वह बाल बाल बच गये पुलिस टीम ने अदम्य शौर्य और साहस का परिचय देते हुए अपने बचाव में फायर करते हुए सभी पांचों बदमाशों को मौके पर पकड़ लिया गया जिसमें से 02 बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये। घायल बदमाशों को वास्ते चिकित्सा संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर में भर्ती कराया गया है । अभि0गणों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार असलहे व लूटी गयी सम्पत्ति शत प्रतिशत बरामद कर ली गयी है तथा घटना का आठ घंटे के अन्दर ही खुलासा कर दिया गया है । उक्त घटना में शामिल अभियुक्त अनिल, व्यापारी अर्जुन का पूर्व का वाहन चालक था।

No comments