दिल्ली कलकत्ता ट्रान्सपोर्ट की तिजोरी तोड़कर 12 लाख रुपए चोर लेकर उड़े
कानपुर, प्रदेश में बैठी भाजपा सरकार कानून व्यवस्था ठीक करने की बात कहे जितने दावे कर ले लेकिन चोरों का हौसला बुलंद नजर आ रहे हैं जिसकी हकीकत सामने आ गई है लेकिन सत्यता यह है कि रातो रात चोर 12 लाख रुपए की रकम तिजोरी तोड़कर ले उड़े। जूही थाना के अंतर्गत दिल्ली कलकत्ता ट्रान्सपोर्ट स्थित 133 61 पी० स्तूपुरवा टी०पी०नगर कानपुर नगर का मालिक अय्यूब आलम पुत्र गुलाम कादिर निवासी 105/54 प्रोपराइटर है प्रार्थी ने बताया कि लगभग 15 वर्षों से उक्त जगह पर ट्रान्सपोर्ट का काम करता चला आ रहा है। दिनांक 07.01.2022 को समय लगभग 6:30 बजे प्रार्थी अपने कार्यालय को बन्द कराकरके अपने घर चला गया था। जब प्रार्थी का स्टाफ जब सुबह लगभग 8:00 बजे दिनांक 08.01.2022 ऑफिस को खोलने पहुंचा तो उसने देखा कि अलमारी व लॉकर टूटा पड़ा है। उस समय प्रार्थी अपने घर पर मौजूद था प्रार्थी के पास उसके आफिस स्टाफ का फोन आया कि आफिस में रखी अलमारी व लॉकर को तोड़कर कोई चोर चोरी कर ले गया है इस पर प्रार्थी तुरन्त तैयार होकर के आफिस पहुॅचा और 8:23 बजे पुलिस को 112 नम्बर पर सूचना दी और जब प्रार्थी ने अलमारी व लॉकर को चेक किया तो प्रार्थी के उसमें 12, लाख /-रूपये नकद रखे थे जो कि कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के आफिस में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे 12 लाख रूपये चोरी कर ले गया है। प्रार्थी ने आला अफसरों से इंसाफ की गुहार लगाई है।
Post a Comment