उ0 प्र0 पीडब्ल्यूडी के खंडीय लेखाधिकारी के मिलीभगत से आर्थिक अपराध पर प्रधान लेखाकार पर निशान - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

उ0 प्र0 पीडब्ल्यूडी के खंडीय लेखाधिकारी के मिलीभगत से आर्थिक अपराध पर प्रधान लेखाकार पर निशान

उत्तर प्रदेश पीडब्ल्यूडी में आर्थिक अपराध का संगठित गिरोह सक्रिय



गोरखपुर। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के समस्त खंडीय कार्यालयों में अवैध व अपात्र नियुक्ति, पदोन्नति, पद परिवर्तन, मद परिवर्तन, सेवा पुस्तिका में सेवा सत्यापन, एक्स्ट्रा आइटम बॉन्ड, आपूर्ति आदेश, वर्क आर्डर व स्थाई और अस्थाई  अग्रदाय के  माध्यम से अरबों, खरबों रुपए के निरंतर चल रहे वित्तीय अनियमितता व आर्थिक अपराध एक महत्वपूर्ण चिंतन का विषय है । क्योंकि खंडीय कार्यालयों में  प्रधान लेखाकार द्वारा अपने लेखा अधिकारियों को तैनात किए जाने के उपरांत खंडीय कार्यालयों में भ्रष्टाचार की नंगी नाच पर यक्ष प्रश्न बना हुआ है कि जब प्रधान लेखाकार व मुख्य लेखा परीक्षक को वार्षिक लेखा परीक्षण रिपोर्ट में वर्षवार वित्तीय अनियमितता व आर्थिक अपराध उजागर होता दिखता है तो प्रधान लेखाकार व मुख्य लेखा परीक्षक ने अपने खंडीय लेखा अधिकारियों के खिलाफ अब तक अनुशासनात्मक एवं दंडात्मक कार्यवाही क्यों नहीं किया? ऐसा प्रतीत होता है कि उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग मे प्रधान लेखाकार, मुख्य लेखा परीक्षक, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश और अभियंताओं का एक संगठित गिरोह कूट रचित संगठित वित्तीय अनियमितता व आर्थिक अपराध को अंजाम देते हुए सरकारी धन राशि का बंदरबांट कर, प्रतिवर्ष अरबों, खरबों रुपए के सरकारी राजस्व कि गंभीर क्षति कर रहा है और उस पर खामोशी शासकीय तंत्र की समझ से परे है

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्रा, अनूप शुक्ला, अशोक तिवारी दिवानी बार गोरखपुर, योगेन्द्र कुमार मिश्रा एडवोकेट महामंत्री जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन, डी एन सिंह ठेकेदार जन कल्याण समिति लखनऊ के प्रदेश उपाध्यक्ष, रामनिवास गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता जियाउद्दीन अन्सारी, राजेश शुक्ला अधिवक्ता  कमिश्नरी बार गोरखपुर, अनूप कुमार मिश्रा एडवोकेट स्नेहा मिश्रा एडवोकेट दीवानी कचहरी गोरखपुर विरेन्द्र कुमार वर्मा, विरेन्द्र राय, जिला मंत्री रामचन्दर दूबे, जिला संयोजक राजमंगल गौर, जिला मीडिया प्रभारी शशी कांत, नानू अंसारी, बृजराज सैनी, संतोष गुप्ता, संजय गुप्ता, इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

No comments