तीन कृषि कानून की वापसी को लेकर संयुक्त विपक्षी मोर्चा ने किया मिष्ठान वितरण - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

तीन कृषि कानून की वापसी को लेकर संयुक्त विपक्षी मोर्चा ने किया मिष्ठान वितरण

कानपुर, संयुक्त विपक्षी मोर्चा ने किसान आंदोलन के स्थगन पर और केंद्र सरकार द्वारा किसान संगठनों की मांगों पर लिखित और विचार करने की मौजूदा 3 कृषि काले कानूनों की वापसी पर किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा स्थल घंटाघर पर इकट्ठे होकर खुशी जताई इस मौके पर संयुक्त विपक्षी मोर्चा कानपुर के संयोजक सुरेश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि  इस किसान  आंदोलन ने नई दिशा दी है सरकार को झुकना और संयुक्त मोर्चा की मांगों को मान लेना भाजपा में देश की मेहनत कर जनता की बड़ी जीत है इस मौके पर सीपीआईएम के नेता विनोद पांडे ने कहा कि वास्तव में किसानों के संघर्ष और बलिदान ने इस तानाशाह सरकार को झुकने को मजबूर कर दिया हमें पता है राष्ट्रीय लोक दल नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने कहा कि आने वाले चुनाव में भाजपा सरकार अपनी संभावित हार को देखते हुए इन तीन काले कानूनों को वापस लेने के लिए वाध्य हुई है इससे यह साबित होता है कि अधिकारों के लिए संवैधानिक दायरे में रहकर लगातार संघर्षों में डटे रहने वालों की जीत जरूर होती है केंद्र सरकार ने संयुक्त किसान मोर्चा को जो लिखित पत्र दिया है उसमें सभी मांगों पर विचार करने की बात करते हुए देशभर के विभिन्न किसानों पर आंदोलन के दौरान दर्ज 40,000 से अधिक मुकदमों को वापस लेने की बात एम.एस.पी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर संयुक्त किसान मोर्चा की कमेटी के साथ बातचीत के बाद तय करने की बात , पराली जलाने पर किसानों क  ऊपर अपराधिक मुकदमे दर्ज ना होने की बात आदि तमाम मांगों को लिखित तौर पर स्वीकार किया है मरने वाले 715 किसानों को शहिद मानकर उनके परिवारों को आर्थिक मुआवजा देने की बात भी केंद्र सरकार ने मानीहै आज विजय दिवस के कार्यक्रम में सपा राष्ट्रीय लोकदल सीपीआईएम कांग्रेस लोकतांत्रिक जनता दल सीपीआई फारवर्ड ब्लाक स्वराज इंडिया पार्टी पार्टी आदि दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम में प्रमुख रुप से सुरेश गुप्ता संयोजक श्याम देव सिंह कांग्रेस, नरेंद्र सिंह और पिंटू ठाकुर, अकिल सानू सपा मोहम्मद उस्मान राष्ट्रीय लोकदल गोविंद नारायण मोहम्मद रफी सीपीआईएम प्रदीप यादव लोकतांत्रिक जनता दल अशोक केसरवानी, शाकिर अली उस्मानी, कुलदीप सक्सेना, अरविंद बाजपाई ,अनिल सोनकर, चिकीं गुप्ता, कमल कांत गुप्ता उमाकांत विश्वकर्मा विनोद पांडे शिव कुमार सुरेंद्र शर्मा रेहान सिद्दीकी अयान खान मोहम्मद तनवीर आज तमाम दलों के कार्यकर्ता मौजूद थे और मिठाइयों का वितरण किया गया और खुशी मनाई गई

No comments