आपरेशन नींव के तहत थानाध्यक्ष बेलहरकला द्वारा चौपाल लगाकर ग्राम वासियों को किया गया जागरूक - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

आपरेशन नींव के तहत थानाध्यक्ष बेलहरकला द्वारा चौपाल लगाकर ग्राम वासियों को किया गया जागरूक


संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी मेहदालव अम्बरीश सिंह भदौरिया के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे आपरेशन नींव के तहत थानाध्यक्ष बेलहरकला संतोष कुमार मिश्रा द्वारा ग्राम भेडौरा-पिकौरा के प्राथमिक विद्यलाय में चौपाल लगाकर ग्रामवासियों को अवैध शराब तथा नशामुक्ति के संबन्ध में जागरूक किया गया तथा अवैध शराब निर्माण व विक्री के विरुद्ध पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई । कोविड-19 से बचाव, मताधिकार के प्रयोग, यातायात के नियमो का पालन, महिला हेल्प लाइन नंबर 1090, ऑनलाइन फ्राड( साइबर फ्राड) हेल्प लाइन नंबर 155260, सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना न फैलाने के संबन्ध में, बालकों व वयस्कों के विरुद्ध अपराध की रोकथाम हेतु हेल्पलाइन नंबर 1098 आदि के बारे में आवश्यक जानकारी देते हुए जागरूक किया गया इस मौके पर ग्रामसभा राजकुमार निषाद, सुनील पांडेय, महेश निषाद, सिकंदर निषाद सहित अनेक ग्राम वासी व पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

No comments