जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर कार्यालय पर धरना प्रदर्शन
कानपुर, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षणेत्तर एम संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर कार्यालय पर धरना प्रदर्शन द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ को संबोधित करते हुए मोर्चा के संयोजक हरिश्चंद्र दीक्षित ने सुरजा देवी विद्यालय कल्याणपुर की भूमि को विक्रय करने वाले प्रबंधक के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने आर के मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल रामकृष्ण नगर के प्रबंध तंत्र द्वारा वेतन अनुदान वापस करने के प्रस्ताव को निरस्त करने की मांग की सेन बालिका इंटर कॉलेज में हस्तियों के अपवय करने वाले प्रबंधक की प्रबंध समिति को भग कर प्राधिकार नियंत्रक नियुक्त करने की मांग की है तथा 4 अध्यापिका कामना वर्मा नीलम यादव रजनीश कटिहार तथा सरोज सोनकर की प्रवक्ता पदों पर पदोन्नति करने की मांग की है रमाकांत द्विवेदी ने मृतक आश्रितों को तत्काल सेवायोजित करने एनपीएस का रखरखाव उचित रूप से करने की मांग की है राकेश मिश्रा ने वित्तविहीन शिक्षकों कर्मचारियों को करो ना काल में सहायता के रूप में मानदेय दिए जाने की मांग की संयोजक कुलदीप यादव ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में लंबित प्रकरणों को निराकरण कराने की मांग की है धरने को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने एनपीएस के धन को संबंधित शिक्षक शिक्षिकाओं के खाते में डालने की प्रबल मांग की है।धरने को संबोधित करते हुए संयोजक राजाराम ने सुबोध कुमार कटिहार का वेतन भुगतान करते हुए समस्त अवशेष वेतन का भुगतान करने डॉ0 चिरंजी लाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के प्रवक्ता इंद्रसेन का 16 सितंबर 2021 से अद्यतन भुगतान करने की मांग की है धरने को संबोधित करते हुए संयोजक विजय सिंह यादव ने हर सहाई जगदंबा सहाई इंटर कॉलेज पी रोड कानपुर के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार को बड़े हुए निलंबन भत्ते के अवशेष के भुगतान की मांग के साथ साथ चिकित्सीय सुविधा दिए जाने की मांग की सुनील कुमार बाजपेई संयोजक ने संबोधित करते हुए पुरानी पेंशन दिए जाने की मांग की है।धरने को पंकज कुमार वर्मा राधाकिशन पाठक रवि कांत द्विवेदी अजय सिंह कामना वर्मा कृपाशंकर शुक्ला मनजीत सिंह चड्ढा कमल कांत द्विवेदी आदि ने संबोधित किया।
Post a Comment