साइकिल यात्रा निकालकर लोगों से समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की अपील की साथ ही झंडा लगाओ अभियान
बाराबंकी उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी के विधानसभा दरियाबाद में सपा कार्यकर्ता राजीव यादव राजा अपने सहयोगियों के साथ साइकिल
यात्रा निकालकर लोगों से समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की अपील की साथ ही झंडा लगाओ अभियान और समाजवादी सरकार में किए गए विकास कार्यों को जनता से अवगत कराया।
दरियाबाद रेलवे स्टेशन से साइकिल यात्रा शुरू होकर जेठौती कुर्मीयान होते हुए मुरारपुर, गोकुला, भिटरिया बाईपास, रामसनेही घाट, सुमेरगंज, दुल्हादेव पुर काशीपुर आदि गांव का भ्रमण किया गांव के लोगों ने सपा कार्यकतार्ओं का स्वागत व अभिनंदन भी किया।
सपा कार्यकर्ता राजीव यादव राजा ने बताया कि हम लोग सपा नेता अनिल यादव केके सी के नेतृत्व में साइकिल यात्रा निकालकर के लोगों तक समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की अपील कर रहे हैं साथ ही योजनाओं से अवगत भी करा रहे हैं जिसे सपा सरकार में लागू कर के धरातल पर उतारा गया था सपा कार्यकर्ता ने अपने सहयोगियों के साथ भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साते हुए कहा कि भाजपा सरकार जन विरोधी नीतियों के चलते अपना जनाधार खो चुकी है और अब आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी सरकार बनने जा रही है भाजपा सरकार ने प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को गर्त में धकेलने का काम किया है और आज गरीब मजदूर किसान अपने बच्चों को महंगी शिक्षा दिलाने में असमर्थ दिख रहा है वहीं आज महंगाई की मार से समाज का हर तबका पीड़ित है देश और प्रदेश के लोग आर्थिक रूप से टूट चुके हैं जिसका मुक्त कारण भाजपा सरकार द्वारा अपने चहेते उद्योगपतियों की जेब भरने का काम किया जा रहा है।
Post a Comment