लोक निर्माण विभाग की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न
लखनऊ। उ0प्र0 लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएषन की त्रैमासिक बैठक् शनिवार को ’’प्रेरणा सदन’’ हजरतगंज में पद्मनाभ द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, में मुख्य अतिथि आर0के0 हरदहा, मुख्य अभियन्ता(मध्य क्षेत्र), लो0नि0वि0, लखनऊ थे। प्रदेष प्रवक्ता सी0पी0 श्रीवास्तव ने बताया कि इस मौके पर प्रदेष के समस्त प्रान्तीय/क्षेत्रीय जिला पदाधिकारी के अलावा सैकड़ों की संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे इस अवसर पर उ0प्र0 लो0नि0वि0, एसो0 की वेवसाइड न्च्च्ॅक्ड।ण्पद का संरक्षक सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव, प्रान्तीय अध्यक्ष पदमनाभ द्विवेदी, प्रा0 महामंत्री जे0पी0 पाण्डेय द्वारा लान्च किया गया तथा मुख्य अभियन्ता (म0क्षे0) आर0के0 हरदहा ने ’’प्रेरणा और पराक्रम’’ पत्रिका का बिमोचन किया गया। बैठक में पुरानी पेंषन बहाली निजीकरण विरोध आउट सोर्सिंग विभागीय मिनिस्टीरियल वर्ग की समस्याओं पर विचार-विमर्ष किया गया बैठक में अलग-अगल मंण्डलों से आए पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को विभाग के अधिकारियों व एसो0 के प्रान्तीय पदाधिकारियों को अवगत कराना, आर0के0 हरदहा, मुख्य अभियन्ता (म0क्षे0), लो0नि0वि0, लखनऊ ने अपने सम्बोधन में एसो0 को विष्वास दिलाया कि उनके स्तर पर मिनि0 वर्ग की जो भी समस्याए होगी उस पर त्वरित कार्यवाही की जायेगी इस त्रैमासिक बैठक में संरक्षक सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव, प्रा0 अध्यक्ष पद्मनाभ द्विवेदी, वरि0 उपाध्यक्ष सुधांषु शर्मा, प्रा0 महामंत्री जे0पी0 पाण्डेय, उपाध्यक्ष हेमन्त गुजर प्रा0 कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता प्रा0 सम्प्रेक्षक अभिषेक श्रीवास्तव, सहित प्रदेष के अलग-अलग मंडलों/जनपदों के वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे श्रीवास्तव ने बताया कि ’’प्रेरणा और पराक्रम’’ पत्रिका के प्रकाषन पर नितिन रमेष गोकर्ण प्रमुख सचिव, प्रमुख अभियन्ता राकेष सक्सेना(विभागाध्यक्ष) ने अपने बधाई संदेष मे कहा पत्रिका में प्रकाषित लेख एवं सामग्री कर्मचारियों के लिए हित कर सावित होगी एवं इनसे कर्मचारी लाभान्वित होगें पत्रिका के सफल प्रकाषन हेतु बधाई व अनन्त शुभकामनाएं दी।
त्रैमासिक बैठक के सफल आयोजन में क्षेत्रीय अध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव महामंत्री आलोक कुमार राम ने प्रदेष से आए 75 जनपदों के पदाधिकारियों को शाल व माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा इन दोनो पदाधिकारियों की देख-रेख में सैकड़ो पदाधिकारियों का नाष्ता-भोजन की व्यवस्था की गई
Post a Comment