बच्चियो द्वारा हुआ मेडिसीन सेण्टर का उद्घाटन
सन्त कबीर नगर खलीलाबाद पूज्य कुल पुरोहित पंडित सिद्धार्थ द्विवेदी द्वारा वैदिक विधि से मेडिसीन सेण्टर का सपत्निक अभिलाष भट्ट द्वारा उद्घाटन पूजन किया गया । मेडिसीन सेण्टर का उद्घाटन महिला आत्मनिर्भरता एवं नारी सशक्तिकरण के मद्देनजर बच्चियो द्वारा करवाया गया बताते चले कि मेहदावल रोड स्थित अंसार टोला निकट आर्य समाज मंदिर के पास मेडिसीन सेण्टर का उद्घाटन हुआ । मेडिसीन सेण्टर पर अग्रेजी दवाये थोक व फुटकर मूल्य पर प्राप्त होगा इस अवसर पर कैलाश शर्मा , पंकज शर्मा , प्रधान प्रतिनिधि सर्वेश भट्ट , धीरेंद्र भट्ट , रमेश कुमार पाण्डेय , बनर्जीलाल अग्रहरि , राजू भाटिया , प्रकाश दुबे आदि गणमान्य उपस्थित रहे
Post a Comment