राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया

कानपुर, कर्नलगंज जीआईसी सब स्टेशन मे एचबीटीआई एवं केस्को अधिशासी अभियंता के द्वारा राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय महिलाओं पुरुषों को जागरूक किया गया। समस्त अधिकारियों ने बताया कि ऊर्जा को बचाना यानी कि बिजली को बचाना  महिलाएं घर पर रहती हैं पुरुष काम की व्यवस्थाओं से घर के बाहर रहते हैं महिलाओं की जिम्मेदारी बनती है कम बिजली खर्च करें ऊर्जा बचाएं। जेई सत्य प्रकाश यादव ने बताया  महिलाओं को जागरूक करने के लिए कि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिससे महिलाओं पुरुषों को जागरूकता की जरूरत है ज्यादातर यह होता है कि महिलाएं घर से बाहर जब जाती हैं घर के पंखे लाइट चालू रहते हैं जिससे घरेलू बिजली के दिल भी बढ़ता  हैं और लोगों को लाभ भी नहीं मिलता है बल्कि जिनको बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिलना चाहिए उनको नहीं मिलता। अवसर पर मुख्य अतिथि अधिशासी अभियंता अरुण कुमार भास्कर, डॉक्टर विकास यादव एचबीटीआई, डीनू निरंजन, क्षेत्रीय पार्षद भोलू, सय्यद शादाब अली मोहम्मद तहसिन,मुन्ना भाई कपडे वाले, अलीम अंकल, समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित हुए।

No comments