अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर, जोन गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे “वादी संवाद दिवस” के अवसर पर थानों पर पुलिस चौपाल लगाकर वादियों से संवाद स्थापित किया गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर, जोन गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे “वादी संवाद दिवस” के अवसर पर थानों पर पुलिस चौपाल लगाकर वादियों से संवाद स्थापित किया गया

सन्त कबीर नगर/गोरखपुर अपर पुलिस महानिदेशक जोन, गोरखपुर  अखिल कुमार तथा पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती  राजेश मोदक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा थाना बखिरा पर पहुंच कर वादी संवाद दिवस में वादियों से संवाद स्थापित कर समस्याओं को सुना गया।  सर्वप्रथम महोदय को थाना बखिरा की गार्द द्वारा सलामी दी गयी तत्पश्चात महोदय थाना क्षेत्र से आये हुए सभी विवेचनाओं के वादियों / आगंतुको से एक-एक कर संवाद कर उनकी समस्याओं को बारीकी से सुना गया व विवेचकों से मुकदमों की प्रगति के बारे में जानकर विवेचना के संबंध में फीडबैक लिया गया तथा विवेचनाओ का जल्द से जल्द गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण के लिए सभी विवेचकों को आवश्यक निर्देश दिए गए व वादियों को निष्पक्ष विवेचना / कार्यवाही हेतु आश्वासन दिए गए । द्वारा थानों पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ उनकी समस्याओं / सुझाओं को सुना गया व थाना पुलिस की कार्यप्रणाली के संबंध मे फीडबैक भी लिया गया । थाने के बीट पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर उनके कार्यों की समीक्षा की गयी व ग्राम प्रहरियों के साथ गोष्ठी कर गांव की सूचनाओं को थाने स्तर पर अवगत कराने हेतु बताया गया । तत्पश्चात थानों पर अर्दली रुम कर लम्बित विवेचनाओं के संबंध में विस्तृत रुप से वार्ता करते हुये लम्बित विवेचनाओं के कारण की समीक्षा की गई एवं अकारण विवेचनाओं को लम्बित रखने को लेकर सख्त हिदायत देते हुए विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया साथ आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया 
पुलिस अधीक्षक द्वारा के आदेश के क्रम में जनपद के 04 थानों पर क्रमश अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा थाना धनघटा पर, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर, क्षेत्राधिकारी मेहदावलअंबरीश भदौरिया द्वारा थाना धर्मसिंहवा पर, क्षेत्राधिकारी धनघटा रामप्रकाश द्वारा थाना महुली पर वादी संवाद दिवस के अवसर पर वादियों / आगंतुको से एक-एक कर संवाद कर उनकी समस्याओं को बारीकी से सुना गया तथा सभी उच्चाधिकारियों द्वारा विवेचकों से मुकदमों की प्रगति के बारे में जानकर विवेचना के संबंध में फीडबैक लिया गया तथा विवेचनाओ का जल्द से जल्द गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण के लिए सभी विवेचकों को आवश्यक निर्देश दिए गए ।

No comments