प्रधानमंत्री अध्यादेश लाकर अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू कर अधिवक्ताओं की करें जीवन रक्षा
कानपुर, प्रधानमंत्री से अधिवक्ताओं पर हो रहे हमलो उत्पीड़न और हत्याओं से सुरक्षा हेतु अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को अध्यादेश लाकर लागू कर अधिवक्ताओं की जीवन रक्षा करने और कानपुर के गौतम दत्त व राजाराम वर्मा के परिजनों को 50-50 लाख रु की आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की गई ।अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति कमिश्नरी बार एसोसिएशन सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन उपभोक्ता बार एसोसिएशन इनकम टैक्स एंड जीएसटी बार एसोसिएशन के नेतृत्व में अधिवक्ता गण बार एसोसिएशन गेट से
प्रधानमंत्री अधिवक्ता हत्याओं पर -रोक लगाओ रोक लगाओ अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम -लागू करो लागू करो आदि नारे लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे जहां पर बोलते हुए अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति संयोजक पं रवीन्द्र शर्मा ने कहा
इंतहा हो गई अधिवक्ताओं की हत्याओं और उन पर हमलो की। संरक्षण अधिनियम के अभाव में युवा अधिवक्ता गौतम दत्त हमारे बीच से चले गए। कल राजाराम वर्मा की हत्या कर दी गई । प्रधानमंत्री तत्काल अध्यादेश लाकर अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करें और प्रदेश सरकार को निर्देशित करें कि वह गौतम दत्त और राजाराम वर्मा के परिजनों को तत्काल 50--50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करें। हत्या के विरोध में हम सब न्यायिक कार्य से विरत है।प्रमुख रूप से शिव गोपाल गुप्ता अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह अध्यक्ष एल गुप्ता अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह पूर्व महामंत्री बार, सचान अविनाश बाजपेई सर्वेश त्रिपाठी कैलाश शुक्ला विजय सागर आनंद गौतम दानिश कुरेशी संजीव कपूर शिवम गंगवार मो इम्तियाज अंकित शर्मा सौरभ बाजपेई पी के चतुर्वेदी नूर आलम अनुज तिवारी शाहिद जमाल अंकुर गोयल मोहित शुक्ला के के यादव आदि रहे।
Post a Comment