प्रभु यीशु के जन्मदिन पर चर्चों को सजाया गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

प्रभु यीशु के जन्मदिन पर चर्चों को सजाया गया

कानपुर, क्रिश्चन समाज के पर्व के अवसर पर कानपुर नगर में प्रभु यीशु के जन्मदिन पर सभी चर्चों मैं साफ सफाई, लाइटिंग करके सजाया गया कोविड-19 एवं ओमीक्रोन जैसी भयानक बीमारियों को देखते हुए एवं सरकार की गाइडलाइन को मानते हुए रात्रि मैं होने वाले कार्यक्रमों पर चर्च के पादरियों ने आने वाले लोगों पर रोक लगा दी! केवल दिन में ही प्रार्थनाएं होंगी इसी संदर्भ में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक  चेयरमैन संजीव साइलस ने कहा कि यीशु के जन्मदिन पर सभी शहर वासियों को मुबारकबाद देते हैं प्रभु यीशु से कामना करते हैं कि समाज में फेली बुराइयों का खात्मा हो भाईचारा बना रहे। यीशु की पैदाइश एक मैसेज है लोगों तक पहुंचाने का की भलाई करके बुराई को हराया जा सकता है।

No comments